All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Gold price today, 6 October 2022 : निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से सोने-चांदी में जोरदार तेजी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के दाम?

gold__pexels

Gold price today, 6 October 2022 : निचले स्तरों पर खरीदारी बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. जबकि, विदेशी बाजारों में सोने-चांदी के भावों में गिरावट आते हुए देखी गई है. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 0.46 फीसदी यानी 238 रुपये की तेजी के साथ 51,884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 1.18 फीसदी यानी 720 रुपये की तेजी के साथ 61,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

ये भी पढ़ें:-RuPay Credit Cards on UPI: UPI यूजर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, RBI ने जारी क‍िया नया न‍ियम; सुनकर बैंक ग्राहक हुए गदगद

बता दें, गुरुवार को सोना दिसंबर वायदा 51,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 60,767 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.19 फीसदी यानी 3.21 डॉलर की गिरावट के साथ 1722.28 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया है. चांदी में 0.95 फीसदी यानी 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 20.82 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया है.

ये भी पढ़ें–Cheque Bouncing Case: चेक बाउंस मामले में सख्‍ती के ल‍िए आएगा नया न‍ियम, अकाउंट से नहीं न‍िकाल पाएंगे पैसे!

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

शहर 22 कैरट 24 कैरट

चेन्नई ₹48,350 ₹52,750
मुंबई ₹47,750 ₹52,100
नई दिल्ली ₹47,900 ₹52,250
कोलकाता ₹47,750 ₹52,100
बेंगलुरु ₹47,800 ₹52,150
हैदराबाद ₹47,750 ₹52,100
केरल ₹47,750 ₹52,100
पुणे ₹47,780 ₹52,130
बड़ौदा ₹47,780 ₹52,130
अहमदाबाद ₹47,800 ₹52,150
जयपुर ₹47,900 ₹52,250
लखनऊ ₹47,900 ₹52,250
कोयंबटूर ₹48,350 ₹52,750
मदुरै ₹48,350 ₹52,750
विजयवाड़ा ₹47,750 ₹52,100
पटना ₹47,780 ₹52,130
नागपुर ₹47,780 ₹52,130
चंडीगढ़ ₹47,900 ₹52,250
सूरत ₹47,800 ₹52,150

ये भी पढ़ें–Mutual Funds: त्योहारी सीजन में निवेश का नया अवसर, जानें ‘LICMF Multicap Fund’ से जुड़ी जरूरी बातें

चांदी के रेट

चेन्नई ₹67000.00
मुंबई ₹61500.00
नई दिल्ली ₹61500.00
कोलकाता ₹61500.00
बेंगलुरु ₹67000.00
हैदराबाद ₹67000.00
केरल ₹67000.00
पुणे ₹61500.00
बड़ौदा ₹61500.00
अहमदाबाद ₹61500.00
जयपुर ₹61500.00
लखनऊ ₹61500.00
कोयंबटूर ₹67000.00
मदुरै ₹67000.00

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top