All for Joomla All for Webmasters
समाचार

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट! पहाड़ छोड़ इस बार घूमिये राजस्थान की ये जगहें

उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए आप उत्तराखंड घूमने का टूर कैंसल कर दें .

उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए आप उत्तराखंड घूमने का टूर कैंसल कर दें और इसकी जगह किसी अन्य राज्य की तरफ घूमने जाएं. बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के चलते कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं. ऐसे में आप अगर घूमने ही जा रहे हैं, तो राजस्थान का टूर बना सकते हैं.

भारत का सबसे बड़ा राज्य है राजस्थान

राजस्थान में घूमने की कई जगहें हैं. क्षेत्रफल के हिसाब से यह राज्य भारत का सबसे बड़ा राज्य है. यह राजाओं की भूमि रही है और यहां पर्यटकों के भ्रमण के लिए कई ऐतिहासिक ईमारतें और प्राचीन किले हैं. यहां आप जयपुर का किला और महल, उदयपुर की झीलें, राजसमंद और पाली के मंदिर, जैसलमेर और बीकानेर के रेत के टीले, मंडावा और फतेहपुर की हवेलियां, सवाई माधोपुर के वन्यजीव और माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं.

राजस्थान में इन पांच जगहों पर घूमें

1-उदयपुर
2-जोधपुर
3-चितौड़गढ़
4-बूंदी
5-जैसलमेर

उदयपुर झीलों का शहर है. यह भारत के सबसे रोमांटिक स्थलों में से एक है. यहां आप प्राचीन संरक्षित हवेलियों, महलों, घाटों और मंदिरों को देख सकते हैं. जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां लाखों की तादाद में टूरिस्ट आते हैं. चित्तौड़गढ़, बूंदी और जैसलमेर में घूमने की कई जगहें हैं. चित्तौड़गढ़ का किला बेहद मशहूर है. आप यहां जा सकते हैं.  आप जैसलमेर का किला देख सकते हैं.  यह किला पीले बलुआ पत्थरों से बना हुआ है. इस किले के विभिन्न द्वारों पर गणेश पोल, सूरज पोल, भूत पोल और हवा पोल से प्रवेश किया जा सकता है. आखिर में आप बड़े प्रांगण में जाएंगे जिसे दशहरा चौक कहते हैं. किले के अंदर लक्ष्मीनाथ मंदिर, जैन मंदिर, कैनन प्वाइंट, पांच-स्तरीय मूर्तिकला महरवाल पैलेस और किला संग्रहालय जैसे कुछ प्रमुख आकर्षण हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top