All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

गुजरात ‘शहरी नक्सलियों’ को यहां के युवाओं का जीवन बर्बाद करने नहीं देगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘शहरी नक्सली’ अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा.

भरूच : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की घोषणा से पहले भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ खूब जहर उगल रहे हैं. दोनों पार्टियां राज्य के मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं. इसलिए लिए अपशब्दों का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है. AAP गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने तो प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ जमकर अपशब्द कहे. इस बीच पीएम मोदी का कहना है कि गुजरात के लोग शहरी नक्सलियों को बर्बाद कर देगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ‘शहरी नक्सली’ (Urban Naxals) अपना रूप बदलकर गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह राज्य उन्हें राज्य के युवाओं का जीवन बर्बाद नहीं करने देगा. यहां भरूच जिले में देश के पहले ‘बल्क ड्रग पार्क’ की आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर करारा हमला किया.

उन्होंने कहा, ‘शहरी नक्सली नए रूप में राज्य में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपना चोला बदल लिया है. वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं.’ ज्ञात हो कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी यहां अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में लगी हुई है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा भी कर चुके हैं. 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शहरी नक्सली ऊपर से आकर यहां पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं. हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे. हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन शहरी नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है. वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं. गुजरात उनके समक्ष कभी अपना शीश नहीं झुकाएगा. गुजरात उन्हें बर्बाद कर देगा.’

पीएम मोदी ने कहा कि जब 2014 में उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी, लेकिन आज भारत पांचवें स्थान पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top