All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Mahakal Lok : पीएम मोदी आज करेंगे उज्जैन के महाकाल लोक कॉरिडोर का उद्घाटन, क्या है इसकी खासियत

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास प्रोजेक्ट के पहले फेज को विकसित करने में 316 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

PM Narendra Modi in Ujjain: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में ‘श्री महाकाल लोक’ कॉरिडोर के पहले चरण उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने कहा है कि 900 मीटर से अधिक लंबा ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर पुरानी रुद्र सागर झील के चारो ओर फैला हुआ है. उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के आसपास के क्षेत्र के पुनर्विकास की परियोजना के तहत रुद्र सागर झील को पुनर्जीवित किया गया है. उन्होंने बताया कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

नवनिर्मित कॉरिडोर में बनाए गए हैं 108 स्तंभ

अधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर के लिए दो भव्य प्रवेश द्वार-नंदी द्वार और पिनाकी द्वार बनाए गए हैं. यह कॉरिडोर मंदिर के प्रवेश द्वार तक जाता है और रास्ते में मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं. महाकाल मंदिर के नवनिर्मित कॉरिडोर में 108 स्तंभ बनाए गए हैं, 910 मीटर का ये पूरा महाकाल मंदिर इन स्तंभों पर टिका है. उन्होंने बताया कि महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में महाकाल वन की परिकल्पना को जिस सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, सैकड़ों सालों बाद उसे साकार किया गया है.

316 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ कॉरिडोर का पहला फेज

प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 200 किलोमीटर दूर उज्जैन स्थित 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. पहले फेज में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है. एमपी के गृह मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी महाकाल लोक के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह हम सभी के लिए यादगार पल होगा. पूरा राज्य उस पल का इंतजार कर रहा है और हम सभी किसी न किसी रुप में इस आयोजन में शामिल होंगे. बता दें इससे पहले रविवार को एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक का भ्रमण कर आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top