चीन ने एक बार फिर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. इसके साथ ही देश ने नए ओमीक्रोन सब-वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 का पता लगाया है, जो ज्यादा रोगजनक के साथ बहुत ही ज्यादा संक्रामक हैं.
बीजिंग : कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप भले ही थोड़ा कम हुआ हो, लेकिन अब भी यह महामारी (Epidemic) खतरा बनी हुई है. आज भी दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के नए मामले सामने आने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है. साल 2019 के अंत में चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोनावायरस (Sars Cov2) के कारण होने वाली बीमारी कोविड-19 (Covid19) अब तक दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. अब एक बार फिर चीन में ऐसे वेरिएंट सामने आया है, जो पहले के कोरोना वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा संक्रामक (Infectious) है.
चीन ने एक बार फिर कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं. इसके साथ ही देश ने नए ओमीक्रोन सब-वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 का पता लगाया है, जो ज्यादा रोगजनक के साथ बहुत ही ज्यादा संक्रामक हैं. बीएफ.7 (जिसे बीए.2.75.2 के नाम से भी जाना जाता है) कोविड ओमीक्रोन वेरिएंट बीए.5.2.1 का एक सब लाइनेज या सब वेरिएंट है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, 4 अक्टूबर को यंताई और शोगुआन शहर में बीएफ.7 का पता चला था. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सब वेरिएंट बीए.5.1.7 पहली बार चीन में पाया गया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अत्यधिक संक्रामक बीएफ.7 सब वेरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी. इस बीच, चीन के गोल्डन वीक के दौरान छुट्टी का खर्च सात वर्षों में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है, क्योंकि व्यापक कोविड ने लोगों को यात्रा करने से हतोत्साहित किया है.
स्थानीय अधिकारियों के लिए, जीरो-कोविड पर दोहरी मार पार्टी लाइन से आगे निकलने का एक तरीका है, राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के प्रति अपनी वफादारी प्रदर्शित करने और किसी भी बड़े पैमाने पर प्रकोप को रोकने का एक तरीका जो पार्टी कांग्रेस से पहले उनके करियर को खतरे में डाल सकता है. नए कोविड मामले चीन में बढ़ रहे हैं, जिससे कई स्थानीय अधिकारियों को मूवमेंट पर नियंत्रण कड़ा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
आधिकारिक घोषणाओं के अनुसार, शंघाई के डाउनटाउन जिलों में से तीन ने सोमवार को इंटरनेट कैफे जैसे मनोरंजन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है.