All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Investment Tips : दिवाली बोनस को काम पर लगाएं, रिटायरमेंट तक हो जाएंगे करोड़पति, यकीन न हो तो देखें ये गणित

investment

केंद्र और राज्‍यों के सरकारी कर्मचारियों को इस साल दिवाली पर बोनस देने की घोषणा हो चुकी है. इस बार भी रेलवे कर्मियों को सबसे अच्‍छा बोनस दिया जा रहा है. निवेश एक्‍सपर्ट का कहना है कि वैसे तो ज्‍यादातर लोग बोनस का पैसा त्‍योहारी खरीदारी में खर्च कर देते हैं, लेकिन अगर इस रकम को सही जगह निवेश कर दिया जाए तो रिटायरमेंट तक आप करोड़पति बन जाएंगे. सुनने में यह काफी चौंकाने वाला लगता है लेकिन आंकड़े इसकी सच्‍चाई खुद बताते हैं.

ये भी पढ़ें – अब नहीं शेयर कर पाएंगे Netflix का पासवर्ड.

नई दिल्‍ली. केंद्र और राज्‍य सरकारों ने इस साल दिवाली से पहले अपने कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है. अमूमन ज्‍यादातर लोग बोनस में मिले पैसों से त्‍योहारों पर अतिरिक्‍त खरीदारी करते हैं, लेकिन अगर आप एक समझदार निवेशक हैं तो इन पैसों को बिना जरूरत के खर्च करने के बजाए काम पर लगा सकते हैं. यानी किसी ऐसी योजना में निवेश कर सकते हैं, जो आपको लंबी अवधि में जबरदस्‍त मुनाफा दिला सकता है.

निवेश सलाहकार बलवंत जैन का कहना है कि चाहे त्‍योहार हो या कोई अन्‍य अवसर, जब तक जरूरी न हो हमें खर्च करने से बचना चाहिए. हालांकि, होता है कि त्‍योहारों पर मिला बोनस का पैसा ज्‍यादातर लोग मौज-मस्‍ती और खरीदारी में खर्च कर देते हैं. लेकिन, इन पैसों को ऐसी योजनाओं में लगाया जाए जो लंबे समय में बेहतर रिटर्न देती हैं तो आपको रिटायरमेंट पर बड़ा कॉपर्स बनाने में मदद मिलेगी.

बोनस का क्‍या है गणित

ये भी पढ़ें – ये हेल्‍थ इंश्‍योरेंंस खरीदा तो विदेशों में भी करा सकेंगे इलाज, देखें क्‍या है कंपनी का धांसू प्‍लान

यह तो सभी जानते हैं कि हर साल रेल कर्मियों को सबसे ज्‍यादा बोनस दिया जाता है. इस बार भी रेल कर्मियों को अधिकतम 17,951 रुपये का बोनस दिया जा रहा है. अगर कोई कर्मचारी इस राशि को खर्च करने के बजाए सीधे 25 साल के लिए इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करता है तो भी उसे मेच्‍योरिटी पर बड़ा रिटर्न मिलेगा. इक्विटी म्‍यूचुअल फंड पर लंबी अवधि में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है. अगर हम इसी कैलकुलेशन पर आगे बढ़ें तो बोनस का यही पैसा 25 साल बाद 3,05,168 रुपये बन जाएंगे.

दूसरा गणित ये है कि अगर कोई कर्मचारी अगले 25 साल तक के अपने बोनस की राशि के बराबर रकम को आज ही इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करता है तो उसकी कुल निवेश राशि 4,48,775 रुपये होगी. इस राशि को अधिकतम निवेश अवधि यानी 30 साल के म्‍यूचुअल फंड में लगाया जाता है, जिस पर औसतन सालाना 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो मेच्‍योरिटी पर आपके पास 1,34,25,264 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा. यानी आपने सिर्फ बोनस के रुपये को निवेश करके ही अपने रिटायरमेंट तक 1.34 करोड़ रुपये का कॉपर्स तैयार कर लिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top