All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Share Market: मारुति के जबरदस्त नतीजों से ऑटो सेक्टर खुश, सेंसेक्स 200 अंक उछला

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति ने आज अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी के प्रोफिट में 4 गुना का इजाफा देखा गया. ऑटो सेक्टर के बूते आज शेयर बाजार बढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है.

ये भी पढ़ेंSwiggy को तगड़ा झटका! 900 रेस्टोरेंट हुए ऐप से बाहर, कस्टर नहीं ले पाएंगे डिस्काउंट

नई दिल्ली. शुक्रवार को उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों पिछले 3 कारोबारी सत्रों से एक रेंज में ट्रेड कर रहे हैं. मंगलवार, 25 अक्टूबर, के दिन बनी रेंज अभी तक बरकरार है. आज ऑटो और एनर्जी सेक्टर ने लगभग 1.50 फीसदी के उछाल के साथ बाजार को ऊपर खींचने की कोशिश की, लेकिन कल गुरुवार का हीरो रहा मेटल सेक्टर आज बाजार को नीचे खींचता दिखा.

आज सप्ताह के अंतिम दिन, शुक्रवार को, बीएसई सेंसेक्स 203.01 अंकों (0.34 फीसदी) की तेजी के साथ 59,959.85 पर बंद हुआ है. निफ्टी50 में 49.80 अंकों (0.28 फीसदी) का उछाल आया. यह 17,786.80 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में आज गिरावट दिखी. यह 308.50 अंकों (0.75 फीसदी) की गिरावट के साथ 40,990.80 पर बंद हुआ है.

मारुति के शेयर में 5 फीसदी का उछाल
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपने तिमाही नतीजे पेश किए. नतीजों में वार्षिक आधार पर कंपनी का स्टैंडअलोन प्रोफिट 334 फीसदी बढ़ गया है. हालांकि कमोडिटी की बढ़ी हुई कीमतों और चिप की कमी के चलते कंपनी की कमाई पर असर जरूर देखा गया है. इस जबरदस्त नतीजों के साथ की कंपनी का शेयर आज 5 फीसदी से ज्यादा भागा और 9,521 का हाई बना दिया. इसी की बदौलत ऑटो सेक्टर में भी रंगत देखने को मिली. सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वाले सेक्टर्स में ऑटो सेक्टर नंबर 1 पर रहा.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

कंपनी प्राइस वृद्धि (रुपयों में) वृद्धि (% में)
Maruti Suzuki9,492.55450.604.98
Reliance2,526.1575.003.06
Apollo Hospital4,567.00135.153.05
NTPC174.053.401.99
Hero Motocorp2,649.8539.101.50

ये भी पढ़ें यहां आज से बदले Traffic Rules, कैब वालों ने राइड कैंसिल की तो लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

कंपनी प्राइस गिरावट (रुपयों में) गिरावट (% में)
Tech Mahindra1,048.95-26.90-2.50
Tata Steel101.60-2.60-2.50
Grasim1,684.20-40.25-2.33
Sun Pharma990.00-21.65-2.14
Divis Labs3,547.50-73.55-2.03
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top