All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google का तोहफा! अब Gmail यूजर्स को Free में मिलेगी ये Service, अभी देने पड़ते हैं हर माह 1260 रुपये

अगर आप जीमेल (Gmail) यूजर्स हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल गूगल (Google) की तरफ से हर गूगल अकाउंट को 1TB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का ऐलान किया गया है। बता दें कि इस सर्विस को गूगल वर्कस्पेस (Google Workspace ) के नाम से जाना जाता है, जिसके स्टोरेज को बढ़ाकर 1TB कर दिया गया है, जो कि अभी तक 15GB हुआ करता था। अभी तक यूजर्स को 15GB से ज्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करने के लिए गूगल (Google) को पैसे देने होते थे। बता दें कि अभी तक गूगल (Google) की तरफ से 30GB के लिए प्रतिमाह 125 रुपये चार्ज किए जाते थे। इसी तरह 2TB स्टोरेज के लिए हर माह 672 रुपये देने होते थे। जबकि 5TB के लिए यूजर्स को प्रतिमाह 1260 रुपये देने होते थे। हालांकि अब 1TB तक कोई चार्ज नहीं देना होगा।

1 GB डेटा के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज

गूगल ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई है कि अब गूगल की तरफ से यूजर्स को 1TB तक का क्लाउड स्टोरेज मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए यूजर्स को कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने बताया कि ऑटोमेटिक तरीके से हर एक यूजर्स के अकाउंट को 15GB से बढ़ाकर 1TB कर दिया जाएगा।

क्या होगा फायदा

गूगल ड्राइव यूजर्स को 100 तरह की फाइल को क्लाउट स्टोरेज करने की सुविधा देता है। इसमें PDFz, CAD फाइल्स और इमेज्स शामिल हैं। इसमें यूजर्स ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल क्लाउट में बिल्ड-इन प्रोटेक्शन दिया जाता है, जिससे मैलवेयर, स्पैम या फिर रैनसमवेयर वायरस आपकी फाइल्स की डिटेल चोरी नहीं कर सकता है।

इन देशों में भी जल्द रोलआउट होगी गूगल वर्कस्पेस सर्विस

गूगल अपने वर्कस्पेस को कई नए देशों में शुरू करने जा रही है। इसमें फिलिपींस, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, ताइवान, थाईलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, बेल्जियम, फिनलैंड, ग्रीस और अर्जेंटीना शामिल हैं। गूगल ने ऐलान किया है कि जल्द गूगल मीट की सुविधा कई प्लेटफॉर्म जैसे जूम रूम पर मिलेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top