All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Senior Citizens FD rates: ये बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे हैं FD पर 8% का ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

home_loan

Senior Citizens FD rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार चार बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। रेपो रेट बढ़ने के बाद कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। हाल ही में बंधन बैंक ने अपने 600 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर बढ़ा दी है। वह 600 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें– FD Premature Withdrawal: मैच्योरिटी से पहले तुड़वाना चाहते हैं Fixed Deposit? भरनी होती है पेनाल्टी, जानें नियम

जबकि, बाकियों को यानी आम जनता को इसी एफडी पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। छोटे और प्राइवेट सेक्टर बैंक अब सीनियर सिटीजन को 3 साल की एफडी पर 8 प्रतिशत तक की दर का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। सीनियर सिटीजन को ये बैंक दे रहे हैं 8 फीसदी का ब्याज DCB बैंक और बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 8 प्रतिशत ब्याज दे रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर के बैंकों सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें– Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन स्कीम से किसको राहत, किसको आफत, यहां समझिए

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 8 प्रतिशत ब्याज दे रह है। छोटे वित्त बैंकों में यह बैंक बेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.27 लाख रुपये हो जाता है। इतना बढ़ जाएगा निवेश इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7.90 प्रतिशत ब्याज देता है। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.26 लाख रुपये हो जाता है। इंडसइंड बैंक, यस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7.50 प्रतिशत ब्याज देते हैं। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो जाता है। ये हैं पब्लिक सेक्टर बैंक की ब्याज दरें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7.30 प्रतिशत ब्याज देता है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में यह बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर करता है। ये बैंक 1 लाख रुपये का निवेश को तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये कर देगा। सीनियर सिटीजन के लिए FD की दरें उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देता है। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.24 लाख रुपये हो जाएगा। आरबीएल बैंक और एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की एफडी पर 7.05 प्रतिशत ब्याज देते हैं। 1 लाख रुपये का निवेश तीन साल में बढ़कर 1.23 लाख रुपये हो जाता है। Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी


Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top