All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब आसान होगा UPI का इस्तेमाल, बिना डेबिट कार्ड के होगा पेमेंट

phonepe

इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं। जब भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत हुई थी तो कई लोग इसका इस्तेमाल करने से घबराते थे। वहीं आज की बात करें तो शहर से लेकर गांव के लोग भी अब डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने लगे हैं।

 ये भी पढ़ें–कम हो रही डॉलर की दादागिरी, 4 साल में पहली बार रुपये में तगड़ी उछाल

डिजिटल पेमेंट को RBIने बनाया आसान

ऐसे में अब RBI और NPCI ने डिजिटल पेमेंट को और भी आसान बनाने के लिए नियमों में काफी बदलाव किया है। अब PhonePe ने नई आधार कार्ड बेस्ड ओटीपी सर्विस शुरु कर दी है। इसके तहत आप आसानी से अपने UPI को एक्टिवेट कर सकते हैं।

आधार कार्ड बेस्ड UPI सर्विस

 ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: सरकार ने नियम में किया संशोधन, 10 साल में एक बार आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य

हेड ऑफ पेमेंट- दीप अग्रवाल ने यह भी बताया है कि आधार कार्ड बेस्ड UPI सर्विस PhonePe दुनिया का पहला प्लेटफॉर्म है। कंपनी का मानना है कि इसके तहत लोग और भी ज्यादा आसानी से पेमेंट कर पाएंगे। जिनको अब तक ओटीपी से जुड़ी दिक्कत होती थी वह अब बिल्कुल भी नहीं होगा।

डेबिट कार्ड के बिना बनाएं UPI अकाउंट

जितने भी लोग UPI का इस्तेमाल करते है वह यह बात अच्छे तरीके से जानते हैं कि UPI सर्विस के इस्तेमाल के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती थी। कई लोग ऐसे हैं जिनके पास उनका डेबिट कार्ड नहीं होता है ऐसे में अब वह आधार कार्ड के माध्यम से UPI अकाउंट बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Central Bank FD Rates : इस सरकारी बैंक ने FD दरों में की 75 वजे तक की बढ़ोतरी, शुरू की स्पेशल स्कीम

आधार बेस्ड सर्विस का लाभ कैसे उठाएं

आधार बेस्ड सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको PhonePe ऐप पर अपने आधार कार्ड का मात्र 6 डिजिट अंक दर्ज करना होगा। इसके बाद मिनटों में आपके UIDAI पर ओटीपी मिल जाएंगा। जिसके बाद आप आसानी से PhonePe की और से दी गई सभी सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।

आखिर क्यों किया गया बदलाव

आपको बता दे भारत में करोड़ों लोगों की संख्या है ऐसे में अब भी कई लोगों के पास डेबिट कार्ड नहीं है। कई लोग ऐसे हैं जो डेबिट कार्ड ना होने के कारण डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनके लिए यह काफी बड़ी खुशखबरी हैं। अब PhonePe ने अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड से छुटकारा दिला दिया है। ऐसे में जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है उनके लिए अब UPI पेमेंट करना और भी आसान हो जाएंगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top