All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कम हो रही डॉलर की दादागिरी, 4 साल में पहली बार रुपये में तगड़ी उछाल

Money

RupeeVsDollar: डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आज इंट्रा डे में चार साल का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। भारतीय रुपया शुक्रवार को 1% से अधिक बढ़ गया। अगर रुपया आज डॉलर पर यह बढ़त बनाने में कामयाब रहा तो दिसंबर 2018 के बाद यह पर्सेंटेज के लिहाज से भी इंट्रा डे में सबसे बड़ा उछाल होगा।

 ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Update: सरकार ने नियम में किया संशोधन, 10 साल में एक बार आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य

दिसंबर 2015 के बाद डॉलर इंडेक्स के लिए यह सबसे बुरा सत्र रहा, जिसमें एक ही दिन में यह 2.1 फीसद गिर गया। बता दें अमेरिका में उपभोक्ता मुद्रास्फीति अक्टूबर में नरम होकर 7.7 फीसद रही। यह आंकड़ा महंगाई को लेकर दबाव कम होने का संकेत है। हालांकि, अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति का आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कम है।

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71 पैसे चढ़कर 80.69 रुपये पर पहुंच गया।  विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में तेजी और कच्चे तेल के दामों नरमी आने से भी घरेलू मुद्रा को बल मिला।

ये भी पढ़ें– Central Bank FD Rates : इस सरकारी बैंक ने FD दरों में की 75 वजे तक की बढ़ोतरी, शुरू की स्पेशल स्कीम

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 80.76 पर खुला, और फिर बढ़कर 80.69 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 71 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे चढ़कर 81.40 पर बंद हुआ था।  इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 फीसद गिरकर 108.18 पर आ गया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top