All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

मुंबई वासियों को लगा झटका, MMRTA ने मुंबई एयरपोर्ट प्रीपेड टैक्सी किराए में की बढ़ोतरी

एमएमआरटीए (MMRTA) ने फैसला किया है कि इंटरनेशनल टर्मिनल से 6 किमी तक का संशोधित न्यूनतम किराया 140 रुपये होगा, जबकि डोमेस्टिक टर्मिनल से 4 किमी तक का किराया 93 रुपये होगा.

मुंबई. मुंबई वासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल, छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टर्मिनलों से चलने वाली प्रीपेड काली और पीली टैक्सियों के किरायों में बढ़ोतरी कर दी गई है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने फैसला किया है कि इंटरनेशनल टर्मिनल से 6 किमी तक का संशोधित न्यूनतम किराया 140 रुपये होगा, जबकि डोमेस्टिक टर्मिनल से 4 किमी तक का किराया 93 रुपये होगा.

रिपोर्टों के मुताबिक, एमएमआरटीए ने काली और पीली टैक्सियों और ऑटो में किराए में वृद्धि को मंजूरी दी. ये फैसले 4 सदस्यीय खटुआ पैनल के फार्मूले के अनुसार किए गए. खटुआ पैनल ने 12 किलोमीटर तक के टैक्सी चालकों के लिए 25 फीसदी और 4 किलोमीटर तक के लिए 20 फीसदी इंसेंटिव का सुझाव दिया था. अभी तक इंटरनेशनल टर्मिनल से न्यूनतम किराया 127 रुपये था और घरेलू टर्मिनल से 85 रुपये था.

2,000 बसों के लिए स्टेज कैरिज परमिट को भी मंजूरी
किराया वृद्धि पर निर्णय के साथ, एमएमआरटीए ने 2,000 बसों के लिए स्टेज कैरिज परमिट को भी मंजूरी दे दी है. इससे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) को अधिक बसें संचालित करने और बेहतर सेवाएं प्रदान करने का मौका मिलेगा.

92 नई टैक्सी और ऑटोरिक्शा स्टैंड को भी मंजूरी
अथॉरिटी ने मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में 92 नई टैक्सी और ऑटोरिक्शा स्टैंड को भी मंजूरी दी. इसमें 73 ऑटोरिक्शा स्टैंड, 9 टैक्सी स्टैंड, 7 शेयर ऑटोरिक्शा स्टैंड और 3 शेयर टैक्सी स्टैंड शामिल हैं.

सितंबर में भी किराए में हुई थी बढ़ोतरी
सितंबर में एमएमआरटीए ने काली और पीली टैक्सियों और ऑटो रिक्शा में यात्रा करने के लिए न्यूनतम किराए में क्रमशः 3 रुपये और 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी. अथॉरिटी ने काली और पीली टैक्सियों में 1.5 किमी की दूरी के लिए न्यूनतम किराया बढ़ाकर 28 रुपये और ऑटो रिक्शा में समान दूरी के लिए 23 रुपये कर दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top