All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं? बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है जबरदस्त ब्याज दर, ऑफर सीमित समय के लिए

bank-of-baroda

बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी. बैंक के अनुसार, नई ब्याज दर कर्ज लेने वाले के क्रेडिट प्रोफाइल पर आधारित है. कई अन्य बैंकों ने भी सीमित समय के लिए ब्याज दर घटाई है.

नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने शुक्रवार को अपने होम लोन की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया. इसके साथ ही सीमित समय के लिए प्रोसेसिंग फी को भी माफ कर दिया गया है. बीओबी द्वारा दी जा रही होम लोन की यह दर एसबीआई और एचडीएफसी के मुकाबले कम है. इन संस्थानों की नई दरें 8.40 प्रतिशत है. बता दें कि बीओबी सीमित समय के लिए ही कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है.

ये भी पढ़ें– PNB FD Rate: PNB के ऐलान से ग्राहकों की मौज; इन बैंकों के छूटे ‘पसीने’, देगा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज!

बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी. बीओबी के महाप्रबंधक (मॉरगेज और रिटेल एसेट) एच.टी. सोलंकी ने कहा, ‘‘हमारा होन लोन रेट अब उद्योग में सबसे कम और सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी दरों में है. हम ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट देने के साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क को भी पूरी तरह माफ कर रहे हैं.”

क्रेडिट प्रोफाइल पर आधारित है ब्याज दर
बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दर कर्ज लेने वाले के क्रेडिट प्रोफाइल पर आधारित है. एच.टी. सोलंकी के अनुसार, उन्होंने कहा, “एक तरफ जहां ब्याज दरें ऊपर की ओर जा रही हैं, हमें अपने होम लोन की ब्याज दरें घटाने और सीमित समय के लिए इसे 8.25 फीसदी करने की खुशी है. हमने लोगों के बीच बढ़े विश्वास के कारण विभिन्न शहरों में घरों की बिक्री में और उसके साथ होम लोन में उछाल देखा है.

बीओबी होम लोन के लाभ
आपको सीमित समय के लिए 8.25 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिल रहा है. यह कई बड़े बैंकों से काफी कम है. आपको कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देनी है. 360 महीने तक के फ्लेक्सिबल टेन्योर की सुविधा मिल रही है. प्रीपेमेंट पर कोई शुल्क नहीं देना है. आप कुछ स्टेप्स को पूरा कर डिजिटल होम लोन भी ले सकते हैं. आप https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/home-loan पर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– South Indian Bank FD : इस निजी क्षेत्र के बैंक ने FD दरों में किया संशोधन, 350 दिनों की अवधि पर मिल रहा है 7.50 फीसदी ब्याज

अन्य बैंकों ने भी घटाई ब्याज दर
एसबीआई अपने होम लोन लेने वाले नए ग्राहकों को ब्याज पर 25 बेसिस पॉइंट्स या 0.25 फीसदी तक की रियायत दे रहा है. इससे बैंक का होम लोन 8.40 फीसदी का हो गया है. यह ऑफर जनवरी 2023 तक के लिए है. वहीं, एचडीएफसी ने भी ब्याज दरें 0.20 फीसदी घटाई हैं और इसे 8.40 फीसदी कर दिया है. हालांकि, एचडीएफसी की सस्ती ब्याज दर नवंबर के अंत तक ही उपलब्ध हैं. बैंक ऑफ इंडिया भी 8.30 की दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है. आप दूसरे बैंकों में चल रहे लोन को बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर करा सकते हैं. बैंक के अनुसार, होम लोन के लिए आवेदन करने वाले को ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top