आप अगर जबलपुर और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले हैं, तो यह आपके लिए काम की खबर है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास मेंटेनेंस काम के चलते कई ट्रेनों के रूट या गंतव्य स्टेशनों को बदल दिया गया है. यहां आप सारे डिटेल्स देख सकते हैं
जबलपुर. आपने भी गरीब रथ से रिज़र्वेशन करवा रखा है, तो आपको इस खबर से मायूसी हो सकती है, लेकिन यहां आपको विकल्प भी मिल जाएगा. अक्सर लोग अपनी यात्रा बहुत पहले से प्लान कर लेते हैं. एक दो माह पहले ही ट्रेन का रिज़र्वेशन करा लेते हैं, लेकिन यदि यात्रा के समय ही आपको पता चले कि ट्रेन कैंसल हो गई है तो भारी मुसीबत हो जाती है. जबलपुर मुंबई गरीब रथ ने सैकड़ों यात्रियों की परेशानी इसी तरह बढ़ा दी है. मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं, तो कई ट्रेनें अपने अंतिम स्टेशन तक नहीं जाएंगी.
जबलपुर से मुंबई के लिए हफ्ते में तीन दिन जाने वाली केवल एक ट्रेन को रेलवे ने मात्र एक दिन के लिए कैंसल किया है. रेलवे के अनुसार 19 नवंबर यानी शनिवार को जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ रद्द रहेगी. वापसी वाली यानी 20 नवंबर को मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली ट्रेन भी कैंसल रहेगी. रेलवे ने ट्रेन को कैंसल करने का कारण रोड ओवरब्रिज की मरम्मत का काम बताया है. जबलपुर रेल मंडल के डीसीएम सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई सीएसएमटी यानी छत्रपति महराज टर्मिनस और मस्जिद स्टेशन के बीच ओवरब्रिज की मरम्मत के चलते ये ट्रेनें रद्द रहेंगी. कुछ ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन या रूट बदलकर चलाया जाएगा.
दादर तक जाएंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12138 फिरोजपुर-मुंबई पंजाब मेल
गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-मुंबई मेल
दादर से जबलपुर के लिए चलेंगी ये ट्रेनें
गाड़ी संख्या 22177 मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 12322 मुंबई-हावड़ा मेल वाया प्रयागराज छिवकी
गाड़ी संख्या 11057 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस
अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी गरीब रथ
लंबी वेटिंग के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए जबलपुर से शनिवार को जाने वाली गरीब रथ गाड़ी संख्या 12187 में यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. आपको अवगत कराएं कि रेलवे के मुताबिक दो अतिरिक्त 3 टियर एसी कोच लगने से लगभग 170 यात्रियों की वेटिंग क्लियर होगी. बता दें कि 400 से ऊपर वेटिंग लिस्ट पहुंच गई है, ऐसे में यात्री परेशान दिख रहे हैं.