All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Tree Worship Benefits: इन वृक्षों में निवास करते हैं देवी-देवता, पूजा करने से मिलता है विशेष लाभ

शास्त्रों में तुलसी, शमी, केला जैसे कई वृक्षों को पूजनीय माना गया है क्योंकि इनमें देवी-देवताओं का वास होता है. इन वृक्षों की पूजा से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Tree Worship Benefits: हिंदू धर्म में पेड़ पौधे, पर्वत और नदियां विशेष महत्व रखते हैं. आध्यात्मिक दृष्टि से कुछ पेड़-पौधों को देवताओं का प्रतीक माना जाता है. तुलसी, शमी, केला जैसे कई वृक्ष हैं, जिनको घर पर लगाना बेहद शुभ होता है. इनकी पूजा करना ईश्वर की स्तुति करने के समान है. शास्त्रों में इन वृक्षों को पूजनीय माना गया है क्योंकि इनमें देवी-देवताओं का वास होता है. इन वृक्षों की पूजा से देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-समृद्धि का वास होता है. तो चलिए पंडित इंद्रमणि घनस्याल से जानते हैं कौन से वृक्ष की पूजा करने से किस देवता की कृपा प्राप्त होती है.

पीपल
हिंदू धर्म में पीपल का महत्व बताया गया है. पंडित जी बताते हैं कि पीपल में 33 कोटि देवताओं का वास होता है. पीपल को अमृत का वृक्ष भी कहा जाता है. औषधीय गुणों से भरपूर पीपल को कल्पवृक्ष की संज्ञा दी गई है. पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु निवास करते हैं, इसलिए इसकी पूजा करने से आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है. सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.

बरगद
पूजनीय बरगद के पेड़ को वट भी कहते हैं. हिंदू धर्म में पीपल के बाद वट वृक्ष का बड़ा महत्व होता है. हिंदू धर्म में वट सावित्री का पर्व मनाया जाता है. इस दिन वट की पूजा की जाती है. वट में भगवान शिव वास करते हैं. वट की पूजा से भगवान शंकर की कृपा बनी रहती है.

अशोक
हिंदू धर्म में अशोक के पेड़ को बेहद ही पवित्र और शुभ माना गया है. अशोक के पेड़ में भगवान शिव का वास होता है. अशोक का पेड़ शोक हरता है. किसी भी शुभ कार्य में अशोक के पत्तों का उपयोग होता है. अशोक का वृक्ष घर में उत्तर दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, इससे सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी का महत्व बताया गया है. कहते हैं जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं, इससे घर में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है. तुलसी के पत्तों का सेवन करने से कई रोगों में भी फायदा मिलता है. लेकिन रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.

केला
हिंदू धर्म में मांगलिक कार्य में केले और उसके पत्तों का उपयोग किया जाता है. भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को केले का भोग बेहद प्रिय है. केले को प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है. घर में समृद्धि के लिए केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए. 

शमी
शमी के पेड़ की पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. शमी का वृक्ष बेहद ही मंगलकारी होता है. भगवान श्रीराम ने भी शमी की पूजा की थी. भगवान गणेश और शनि देव को शमी बेहद ही प्रिय है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top