All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Google Pay: ट्विटर पर हो रही #Gpay की आलोचना, यूजर कह रहे-पूरी तरह से बेकार है एप, जानें क्या है मामला

प्रमुख यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एप Google Pay ट्विटर पर भारी आलोचना झेल रहा है। यूजर्स ट्विटर पर #GPay के साथ ट्वीट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि Google Pay अब पूरी तरह से बेकार हो चुका है। दरअसल, गूगल पे मल्टिपल स्क्रैच कार्ड में कैशबैक ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को कैश प्राइज मिलता है और यह यूजर्स के अकाउंट में सीधे पहुंचाया जाता है। हालांकि, अब इसी कैशबैक ऑफर और स्क्रैच कार्ड को लेकर गूगल पे की आलोचना हो रही है। चलिए जानते हैं क्यों ट्विटर पर  #GPay ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे “पूरी तरह से बेकार एप” क्यो कह रहे हैं। 

ये भी पढ़ें–शोभा लिमिटेड का शुद्ध लाभ 70 प्रतिशत गिरकर 19.2 करोड़ रुपये रहा

दरअसल, गूगल पे अपने शुरुआती दिनों में यूजर्स को ऑनलाइन UPI पेमेंट करने पर कैशबैक देती थी, लेकिन अब रिवार्ड्स के रूप में अलग-अलग डील्स पर छूट मिलती है। जिसको लेकर यूजर्स नाराज हैं। यूजर्स का कहना है कि पहले एक-दो स्क्रैच कार्ड में ही कैशबैक मिल जाता था, लेकिन अब 10-20 स्क्रैच पर भी यूजर्स को केवल डील्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं। यूजर्स पुराने कैशबैक वाले स्क्रैच कार्ड और अभी डील्स वाले स्क्रैच कार्ड को कम्पेयर करते हुए ही स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं। 

ट्विटर पर एक यूजर ने #GPay के साथ ट्वीट किया और लिखा- लोगों को पागल बनाने का क्या शानदार तरीका है, लोगों का फायदा उठाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– Bank Strike: देशभर में इस दिन बैंक हड़ताल, ATM समेत अन्य सेवाएं भी होंगी प्रभावित, देखें डिटेल्स

ट्विटर पर एक अन्य रजत सबाले नाम के यूजर ने पुराने गूगल पे के कैशबैक ऑफर्स और मौजूदा GPay के रिवार्ड्स को कम्पेयर करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस ट्वीट से इतना तो साफ समझ आ रहा है कि पहले कंपनी ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैशबैक के रूप में कुछ रुपये वापस अकाउंट में डालती थी, लेकिन अब केवल अब रिवार्ड्स के तौर पर बिरयानी, ड्राई फ्रूट्स या कपड़ें खरीदने और मोबाइल रिचार्ज करने पर छूट के ऑफर मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें– ट्विटर-फेसबुक के बाद Amazon ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार लोगों को निकाल सकती है कंपनी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top