All for Joomla All for Webmasters
टेक

Realme UI 4.0 के साथ लॉन्च होगी Realme की 10 Pro सीरीज, फीचर्स देख आप भी कहेंगे, वाह क्या बात है

Realme अपनी नई Realme 10 Pro सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है. रियलमी अपनी नई सीरीज 17 नवंबर को दोपहर 2 बजे लॉन्च करेगी. हालांकि यह सीरीज सबसे पहले चीन में लॉन्च होगी और उसके बाद भारत में आएगी. सीरीज में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ शामिल होंगे. लॉन्च से पहले ही रियलमी ने यह कंफर्म कर दिया है कि यह लेटेस्ट Realme UI 4.0 से लैस होगा.

रियलमी ने अपने Weibo पेज पर यह खुलासा किया है कि Realme 10 Pro सीरीज में 10 Pro और 10 Pro+ शामिल होंगे और ये दोनों लेटेस्ट Realme UI 4.0 के साथ लॉन्च होंगे. इसका प्रोमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें इस फीचर को कंफर्म किया गया है.

Realme UI 4.0 की वजह से यूजर्स को कुछ नये आइकन डिजाइन दिखेंगे. इसमें 30 नये आइकन डिजाइन दिखेंगे. इसके अलावा, इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) सपोर्ट सिस्टम होगा, जिसमें म्यूजिक प्लेयिंग और कंट्रोल सिस्टम शामिल होगा.

यह उम्मीद की जा रही है कि सीरीज Android 13 के तहत होगी और इसका लुक बहुत ही स्लिक सा होगा.

Realme 10 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro में 6.78 इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले होगा जो 90Hz या इससे बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इसमें डुअल कैमरा हो सकता है, जो 16MP + 2MP सेटअप के साथ आएगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP सेल्फी स्नैपर हो सकता है.

इसमें Qualcomm Snapdragon 695 SoC के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. बैटरी को चार्ज करने के लिए सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

दूसरी तरफ Realme 10 Pro+ का डिस्प्ले कर्व्ड होगा. यह 6.7 इंच OLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा. इसके अलावा 2160MHz PWM डिमिंग सपोर्ट भी होगा. 2.33mm पतले बेजेल के साथ प्लस मॉडल में यूजर्स को पंच होल पैनल मिल सकता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम होगा. मेन लेंस 108MP का होगा. 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा होगा.

प्रोसेसर की बात करें तो इसमें लेटेस्ट MediaTek Dimensity 1080 SoC होगा जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 5,000mAh बैटरी होगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top