देश के पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S को लॉन्च करने में देर लगेगी. दरअसल, Vikram-S रॉकेट आज 15 नवंबर को ही लॉन्च होने वाला था, लेकिन इसे अब 18 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है. दरअसल, कंपनी ने यह फैसला मौसम को देखते हुए लिया है. बता दें कि Vikram-S प्राइवेट रॉकेट को इैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने तैयार किया है और यह देश का पहला प्राइवेट रॉकेट है, जो लॉन्च होने जा रहा है.
रॉकेट की एक झलक देते हुए Skyroot Aerospace ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है और बताया है कि लॉन्च आज नहीं हो रहा है. खराब मौसम के कारण इसे 18 नवंबर को सुबह 11:30 बजे लॉन्च किया जाएगा.
साल 2020 में मोदी सरकार ने स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इंडस्ट्री के पार्टिसेपन को खोल दिया है. Skyroot कंपनी ने इसी कड़ी में अपना पहला रॉकेट विक्रम एस तैयार किया है. स्काईरूट ने अपने मिशन प्रारंभ के तहत इसे तैयार किया है. कंपनी ने कहा कि वह प्रारंभ मिशन के तहत पहला प्राइवेट स्पेस रॉकेट विक्रम एस को लॉन्च करने के लिए उत्साहित है. Skyroot Aerospace ने इसके लिए $68 मिलियन फंड एकट्ठा किए. रॉकेट इंजन को नवंबर में टेस्ट किया गया था.