Gold-Silver Price Today- पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव (Gold Rate) में जारी तेजी पर आज विराम लग गया है. वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के रेट गिरे हैं. कल वायदा और सर्राफा बाजार में सोना तेज था. शादियों के सीजन से पहले आई यह गिरावट ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है.
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में बुधवार 17 नवंबर को सोने का भाव नीचे आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी का भाव गिरा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.25 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है. कल सोने का भाव एमसीएक्स पर 0.59 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्स पर 0.71 फीसदी लुढ़क गया है. कल चांदी का रेट भी वायदा बाजार में 0.70 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– सरकार ने कच्चे तेल पर ‘विंडफॉल’ टैक्स बढ़ाया, कम होगा तेल कंपनियों का मुनाफा, जानिए आम आदमी को क्या फायदा?
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9 :10 बजे तक 131 रुपये गिरकर 52,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,950 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद ही इसमें और कमजोरी आई और भाव 52,931 रुपये हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है. चांदी का रेट आज 443 रुपये गिरकर 61,554 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 61,760 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,770 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,554 रुपये हो गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज मंदा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज कमजोर हैं. कल सोने में तेजी थी, वहीं चांदी का भाव गिरा था. सोने का हाजिर भाव आज 0.93 फीसदी गिरकर 1,764.42 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 1.36 फीसदी लुढ़ककर 21.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें– Pension Loan Scheme: बच्चों की शादी से लेकर इलाज के खर्च तक, बुढ़ापे में हर जरूरत पूरी कर सकती है SBI की ये स्कीम
सर्राफा बाजार में सोना चढ़ा
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 320 रुपये चढ़कर 53,449 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मंगलवार के कारोबारी सत्र में सोना 53,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ चांदी की कीमत 125 रुपये टूटकर 62,682 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार का कहना है कि बेहतर घरेलू हाजिर मांग, रुपये के कमजोर होने और अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी की वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें तेज हुई हैं.