All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ICICI बैंक FD पर दे रहा 6.75% तक ब्याज, जानिए किस अवधि पर मिल रहा कितना Interest

icici_bank

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सावधि जमा (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों को संशोधित किया है.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सावधि जमा (Fixed Deposit) की दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों को संशोधित किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 19 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3.75% से लेकर 6.50% की दर से ब्याज दे रहा है.

ये भी पढ़ें – Jet Airways के कर्मचारियों को झटका, कंपनी ने 60% लोगों को बिना सैलरी के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा, जानिए वजह

आईसीआईसीआई बैंक वर्तमान में एक से तीन साल की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर उच्चतम ब्याज दर 6.75% ऑफर कर रहा है. यानी अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा.

जानिए FD पर अब कितना ब्याज मिल रहा
आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार, बैंक 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.75% ब्याज दर और 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.75% ब्याज दर देगा. 46 दिनों से 60 दिनों में और 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.00% और 5.25% की ब्याज दरों का भुगतान करेगा.

91 और 184 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली जमाओं पर अब 5.75% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 185 और 270 दिनों के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.00% की दर से ब्याज मिलेगा. 271 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, बैंक अब 6.25% की ब्याज दर का भुगतान करेगा .

ये भी पढ़ें – SBI Home Loan के लिए बिना ब्रांच में जाए कैसे करें अप्लाई? ये डायरेक्ट तरीका आएगा काम

6.50% तक मिलेगा इंटरेस्ट
वहीं 1 साल से 3 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर, बैंक अब 6.75% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 3 साल 1 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमाओं पर अब 6.50% की दर से ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 6.75% की दर से ब्याज मिलेगा.

एचडीएफसी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से ₹5 करोड़ तक की सावधि जमा पर ब्याज दरें बढ़ा दीं. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 18 नवंबर, 2022 को प्रभावी होंगी. संशोधित के अनुसार, एचडीएफसी बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.75% से 6.25% ब्याज दर प्रदान कर रहा है वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 4.25% से 7.00% तक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top