Mission Swachhta aur Paani: और Harpic के टेलीथॉन मिशन स्वच्छता और पानी में शामिल हुई अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने कहा कि देश में सफाई का बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है. ऐसे में नागरिकों को इसे साफ रखने के लिए आगे आना होगा.
मुंबई. मिशन स्वच्छता और पानी के टेलीथॉन में शामिल हुईं परिणिति चोपड़ा ने कहा कि ‘एक नागरिक के तौर मैं प्रगति कर रही हूं.’ परिणिति ने कहा कि अपने देश में ‘मैंने स्वच्छता और पानी के बेहतर उपयोग को देखने के लिए संघर्ष किया है. अब जबकि बुनियादी ढांचा बेहतर हो रहा है, तो नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है.’ परिणिति चोपड़ा ने ये भी कहा कि पुरुषों को स्वच्छता के लिए जिम्मेदारी उठाने की जरूरत है और यह एक साझा जिम्मेदारी होनी चाहिए. अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा ने ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ कैम्पेन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘आज जब मैं पूरे देश में सड़क से सफर करती हूं तो देखती हूं कि अच्छे और साफ टॉयलेट हर जगह मिलते हैं. अब नागरिकों की भी ये जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे इनको साफ रखें और सुरक्षित रखें.’
देश के प्रमुख मीडिया समूह और Harpic की ओर से वर्ल्ड टायलेट डे के मौके पर 8 घंटे के भव्य टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ का आयोजन किया गया है. इस पहल और अभियान का उद्देश्य समावेशी स्वच्छता के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है, जहां हर एक के पास स्वच्छ शौचालय और पानी की सुविधा मौजूद हो. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में ये पहल सभी लिंगों, क्षमताओं, जातियों और वर्गों के लिए समान स्वच्छता सुविधाओं की वकालत करती है और मानती है कि स्वच्छ शौचालय एक साझा जिम्मेदारी है. ये टेलीथॉन भारत की अब तक की स्वच्छता यात्रा की तस्वीर को पेश करने के साथ ही अगले पांच साल की योजना के लिए आगे की राह दिखाएगा. जो स्वच्छता और स्वच्छ शौचालयों को सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवहारिक बदलाव लाने का प्रयास करेगा. पानी तक पर्याप्त पहुंच का अभाव कई घरों में अपने शौचालयों की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में एक प्रमुख बाधा है.