All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में डॉगी के साथ हैवानियत: वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दर्ज किया केस, पढ़ें ताजा अपडेट

Brutality with dog in Delhi: दिल्ली पुलिस ने एक डॉगी के साथ की गई हैवानियत के बाद इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया है. पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 (Prevention of Cruelty to Animals Act) के तहत यह मामला दिल्ली के एनएफसी थाने में दर्ज किया गया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला

दिल्ली. राजधानी दिल्ली की पुलिस ने पशु क्रूरता (Animal cruelty) के एक मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए इस संबंध में केस दर्ज किया है. पुलिस ने यह एक्शन एक डॉगी को घायल करने के वायरल वीडियो पर लिया है. पशु क्रूरता का यह मामला दिल्ली के एनएफसी थाने में दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पूरे मामले की जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दिव्या पुरी निवासी की एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायतकर्ता ने डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एनएफसी दिल्ली में एक सफेद स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता के संबंध में आरोप लगाए थे.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने इसके सबूत के तौर पर शिकायत के साथ ही घटना के वीडियो फुटेज भी पेश किए थे. उसके बाद पुलिस ने प्रथम दृष्टया भारतीय दंड संहिता की धारा 429/34 और 11(1) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत संज्ञेय अपराध होना पाया. इस पर एनएफसी थाने में इसका मामला दर्ज किया गया है. इस शिकायत के आधार पर एफआईआर संख्या 432/22 यू/एस 429/34 और 11(1) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली, नोयडा और गुरुग्राम में सामने आ चुके हैं डॉग बाइट के कई केस
उल्लेखनीय है कि दिल्ली और इसके आसपास के गुरुग्राम तथा नोयडा में पिछले काफी समय से स्ट्रीट और पालतू कुत्तों के काटने के कई केस सामने आए हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुत्तों का जबर्दस्त आतंक हो रखा है. पालतू डॉगी के काटने के कारण लड़ाई झगड़े और मारपीट के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. खासकर सोसाइटी कैम्पस में ये मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं. इनको लेकर काफी बवाल मच रहा है.

कुत्तों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं स्थानीय वाशिंदे
इन सब घटनाओं के चलते ये डॉग्स दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. यहां स्ट्रीट डॉग बाइट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. स्थानीय वाशिंदे कई बार स्थानीय प्रशासन से स्ट्रीट डॉग्स की धरपकड़ की मांग कर चुके हैं. लेकिन इस बार डॉगी के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच करने में जुटी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top