All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ये 7 बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे 7% से 7.30% तक ब्याज, फटाफट चेक करें लिस्ट

अगर आप अपने फाइनेंशियल जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपके लिए सेविंग अकाउंट का होना काफी अहम है. सेविंग अकाउंट में न केवल आपका पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि इसमें आपको कम ही सही पर रिटर्न भी मिलता है.

नई दिल्ली. अगर आप अपने फाइनेंशियल जर्नी की शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपके लिए सेविंग अकाउंट का होना काफी अहम है. सेविंग अकाउंट में न केवल आपका पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि इसमें आपको कम ही सही पर रिटर्न भी मिलता है. बचत खाते के ब्याज की गणना आम तौर पर खाते की समाप्ति के दिन की कुल राशि के आधार पर दैनिक रूप से की जाती है और त्रैमासिक भुगतान किया जाता है.

ये भी पढ़ेंबैंकों से ज्‍यादा है कंपनी FD पर ब्‍याज, कम समय में चाहिए ज्‍यादा मुनाफा तो यहां लगाएं अपना पैसा

किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में आप सेविंग अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. जो लोग ब्याज युक्त जमा खाता खोलना चाहते हैं, उनके लिए यहां हम बता रहे हैं कौन से बैंक 7.50% तक की ब्याज दर प्रदान कर रहे हैं.

Ujjivan Small Finance Bank
₹25 करोड़ से अधिक की जमाराशियों पर बैंक 7.50% की उच्चतम ब्याज दर का भुगतान करने वाला एकमात्र बैंक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक है.

DCB Bank
डीसीबी बैंक 25 लाख से 2 करोड़ तक की शेष राशि पर 7.00% की ब्याज दर दे रहा है. ये ब्याज दरें 22 अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं.

Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत खाते की ब्याज दरें 9 नवंबर, 2022 से प्रभावी हो गईं. बैंक 5 लाख रुपये से अधिक और 5 करोड़ रुपये तक की बचत बैंक जमाराशियों पर 7.00% की ब्याज दर का भुगतान कर रहा है.

AU Small Finance Bank
10 अक्टूबर, 2022 से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की बचत बैंक जमाराशियों पर लागू ब्याज दरें प्रभावी हैं. बैंक 25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये से कम की शेष राशि पर 7% की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के बाद अब एम्स में शुरू होगा ‘AIIMS Smart Card’ सुविधा, जानें इसके फायदे

Fincare Small Finance Bank
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत बैंक जमा पर लागू ब्याज दरें 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी हैं. बैंक 5 लाख रुपये और 1 करोड़ रुपये से कम के बचत खाते की शेष राशि पर 7% की ब्याज दर दे रहा है.

Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बचत बैंक जमा पर लागू ब्याज दरें 01 जून, 2022 से प्रभावी हैं. बचत खाते में ₹25 लाख से अधिक की शेष राशि पर, बैंक 7.00% प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

Unity Small Finance Bank
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में बचत बैंक खातों पर 22 जनवरी, 2022 से लागू ब्याज दरें लागू हैं. बैंक 1 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बचत खाते की शेष राशि पर 7% ब्याज दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top