All for Joomla All for Webmasters
बिहार

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में बड़ा उलटफेर, अधिकांश पदों पर JDU का कब्जा

jdu

Patna University Student Union Elections: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में इस बार कई उलटफेर देखने को मिला. बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी और जन अधिकार पार्टी (जाप) को कोई पद नहीं मिला.

Patna University Student Union Elections: बिहार के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में इस बार कई उलटफेर देखने को मिला. बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी और जन अधिकार पार्टी (जाप) को कोई पद नहीं मिला, वहीं सेंट्रल पैनल के अधिकांश पदों पर जेडीयू ने कब्जा जमा लिया. इससे जेडीयू नेताओं की बांछे खिल गई हैं. अध्यक्ष पद पर जेडीयू के आनंद मोहन ने जाप से पद छीन लिया. आनंद मोहन ने एनएसयूआई के शाश्वत शेखर को पराजित कर दिया जबकि महासचिव की सीट बचाने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सफल रहा. महासचिव पद पर विपुल कुमार विजई रहे. सेंट्रल पैनल के अध्यक्ष पद के अतिरिक्त उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव पद पर भी जदयू ने कब्जा जमा लिया.

पिछले चुनाव परिणाम पर गौर करें तो अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जाप का कब्जा था, लेकिन इस चुनाव में जाप का खाता तक नहीं खुला. यही हाल वामपंथी दलों और छात्र राजद का रहा, जिसे सेंट्रल पैनल में एक भी पद नहीं मिला. छात्र संघ के चुनाव में पहली बार है जदयू ने चार पदों पर अपना कब्जा जमाया है. इधर, अध्यक्ष बने आनंद मोहन ने अपनी जीत के लिए सभी छात्र छात्राओं का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी. एकेडमिक कैलेंडर को नियमित कराने पर उनका जोर होगा.

इस बीच, छात्र संघ चुनाव में छात्र जेडीयू को मिली सफलता से गदगद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल पैनल के पांच पदों में से चार पदों पर जेडीयू का कब्जा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व को दर्शाता है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top