All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Pune Bengaluru Highway Accident पुणे बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा, 48 वाहन पलटे, 50 लोग घायल

Pune Bengaluru Highway

पुणे बेंगलुरु हाईवे (Pune Bengaluru Highway Accident) पर रविवार देर रात भीषण हादसा हुआ. एक बेकाबू कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस वजह से 48 गाड़ियां पलट गईं. पुणे बेंगलुरु हाईवे पर नावले ब्रिज के पास ये सड़क दुर्घटना घटी. पुणे फ़ायर ब्रिगेड एंड पुणे मेट्रोपॉलिटन रिजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दुर्घटना में 50 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

पुणे बेंगलुरु हाईवे पर पलटी 48 गाड़ियां

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे बेंगलुरु हाईवे के नावले ब्रिज के पास रविवार रात के तकरीबन 9 बजे एक टैंकर के ब्रेक फेल हो गए और वो कई वाहनों से जा टकराया. टैंकर में भरा तेल हाईवे पर फैल गया जिससे फिसलन हो गई. खबरों के मुताबिक टैंकर के बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 48 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई. हाईवे पर 3 KM लंबा जाम भी लग गया.

इस भयंकर हादसे में कम से कम 50 लोगों के ज़ख्मी हो गए और अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई है. ANI के मुताबिक घटनास्थल पर ऐंबुलेंस पहुंची और 11 ज़ख्मी लोगों का इलाज वहीं पर किया गया. जबकि 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

बिहार में ट्रक दुर्घटना में 8 लोगों की मौत

रविवार को बिहार में को हुए एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़िला वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक एक धार्मिक शोभायात्रा में घुसी और 8 लोगों को कुचल दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर शोक जताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की. वहीं पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top