All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Kalavad Assembly Election 2022: कालावड़ सीट पर कांग्रेस ने BJP के गढ़ में लगाई थी सेंध, जीत दोहराने की बड़ी चुनौती

Kalavad Assembly Election: कालावड़ विधानसभा एससी सुरक्ष‍ित सीट भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में जानी जाती है. भाजपा अकेले 32 साल से लगातार जीत दर्ज कर रही है. लेक‍िन 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा के क‍िले में सेंध लगाते हुए फतह हास‍िल की थी. इससे पहले कांग्रेस पार्टी यहां से आख‍िरी चुनाव 1972 में जीती थी. कांग्रेस ने एक बार फ‍िर से इस सीट पर सीट‍िंग व‍िधायक प्रविणभाई नरशीभाई मुसडीया को मैदान में उतारा है.

कलावाड़. गुजरात की कालावड़ विधानसभा एससी सुरक्ष‍ित सीट (Kalavad Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में जानी जाती है. जाम नगर ज‍िले (Jamnagar District) और जाम नगर संसदीय सीट (Jamnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत इस सीट पर भाजपा अकेले 32 साल से लगातार जीत दर्ज कर रही है. लेक‍िन 2017 के चुनाव में कांग्रेस के मुसडीया प्रविणभाई नरशीभाई ने भाजपा के क‍िले में सेंध लगाते हुए फतह हास‍िल की थी.

कांग्रेस पार्टी ने यहां से पहला चुनाव 1972 में जीता था. कांग्रेस ने एक बार फ‍िर से इस सीट पर सीट‍िंग व‍िधायक प्रविणभाई नरशीभाई मुसडीया को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने मेघजीभाई अमराभाई चावड़ा (Meghajibhai Amrabhai Chavda) और आम आदमी पार्टी ने डॉ जिग्नेश सोलंकी पर भरोसा जताया है.

इस सीट से भाजपा 1985 से 2012 तक हुए चुनावों में से एक भी नहीं हारी है. 1975 और 1980 के चुनावों में न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने जीत का परचम लहराया था. इसके चलते इन दो चुनावों में भी कांग्रेस ही बाहर रही थी. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के मुसडीया प्रविणभाई नरशीभाई ने 78,085 वोट हास‍िल क‍िए थे और भाजपा के घैयडा मुलजीभाई डायाभाई को दूसरे स्‍थान पर ही रोक द‍िया था. उनको 45,134 मत प्राप्‍त हुए थे. कांग्रेस के मुसडीया ने भाजपा के घैयडा को 32,951 वोट से श‍िकस्‍त दी थी. साल 1972 में कांग्रेस के भीमजीभाई वष्म पटेल ने न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी पोपटभा भोजन्सिंग जे को 9,335 मतों से मात दी थी.

कालावड़ विधानसभा एससी सुरक्ष‍ित सीट (Kalavad Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 233413 है. इनमें से 120340 पुरूष और 113071 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 2 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.

जाम नगर लोकसभा सीट भाजपा दूसरी बार जीती थी

कालावड़ विधानसभा (एससी सुरक्ष‍ित) सीट (Kalavad Assembly Seat) जाम नगर लोकसभा सीट (Jamnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा की पूनमबेन मदाम सांसद हैं. 2019 के आम चुनाव में पूनमबेन मदाम को 5,91,588 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के मुरुभाई कंडोरिया को 3,54,784 मत प्राप्‍त म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,36,804 वोटों का रहा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पूनमबेन हेमतभाई मादम ने ही 1,75,289 मतों के मार्ज‍िन से पहली बार चुनाव जीता था. इस चुनाव में कांग्रेस के अहिर विक्रमभाई अर्जुनभाई मादम को 3,09,123 मत म‍िले थे.

राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव

बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top