All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SEBI ने इस कंपनी को 6 महीने के लिए मार्केट से किया बैन, अब नहीं दे पाएगी निवेश की सलाह

sebi

SEBI Ban Future Plus Services: मार्केट रेगुलेटर सेबी (सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने फ्यूचर प्लस सर्विसेज और इसके प्रॉपराइटर्स को मार्केट में निवेश की सलाह देने पर 6 महीने का बैन लगा दिया है. अब ये कंपनी और इसके प्रॉपराइटर कस्टमर्स को निवेश की सलाह नहीं दे सकते. सेबी (SEBI) ने फ्यूचर प्लस सर्विसेज और इसके प्रॉपराइटर मनीष परिहार पर निवेश की सलाह देने से बैन लगा दिया है. अब ये कंपनी बिना रेगुलेटर ऑथराइजेशन के निवेश की सलाह नहीं दे पाएगी. बता दें कि सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया को कंपनी के खिलाफ एक शिकायत मिली थी, जिसके बाद सेबी ने मामले की जांच बैठाई और ये फैसला लिया.

ये भी पढ़ें- मस्‍क ने टाला Twitter पर ब्‍लू टिक के लिए पैसे वसूलने का प्‍लान, कंपनियों के लिए अलग हो सकता है टिक मार्क का रंग

बिना रजिस्ट्रेशन के दे रहे थे निवेश की सलाह

मार्केट वॉचडॉग ने बताया कि फ्यूचर प्लस सर्विसेज और परिहार (नोटिसी) कस्टमर्स को निवेश की सलाह दे रहे थे जबकि ये दोनों ही सेबी के पास रजिस्टर नहीं है. नोटिसी ने अगस्त 2016 से सितंबर 2019 तक 77.10 लाख रुपए इकट्ठा किए. सेबी ने अपने फाइनल ऑर्डर में इस बात की जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: काशी विश्वनाथ के साथ करें मां विंध्यवासिनी के दर्शन, बस इतना है किराया

Zee Business Hindi

सेबी ने दिया ये आदेश

सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने अपने ऑर्डर में कहा कि नोटिसी को मिलकर ये पैसा निवेशकों को वापस करना है. अगले तीन महीने में नोटिसी को क्लाइंट्स से मिले पैसे वापस करने हैं. बता दें कि कस्मटर ने कंपनी को फीस के तौर पर ये पैसा दिया था, जबकि कंपनी सेबी के पास निवेश की सलाह देने के लिए रजिस्टर भी नहीं थी. 

मार्केट से किया बैन

इसके अलावा सेबी ने कंपनी और मोहित परिहार को सिक्योरिटीज मार्केट्स से अगले 6 महीने के लिए बैन कर दिया है. इसके अलावा ये कंपनी और मोहित परिहार लोगों को किसी तरह की एडवाइजरी सर्विस नहीं दे पाएंगे. 

ये भी पढ़ें- गैस कनेक्शन के साथ मिलता है ₹50 लाख तक का बीमा, जानिए LPG कनेक्शन से जुड़े अधिकार के बारे में

सेबी ने अपने ऑर्डर में कहा कि सेबी से डायरेक्टली और इनडायरेक्टली सर्टिफिकेट लिए बिना और बैन की अवधि के बाद ये कंपनी निवेशकों को इन्वेस्टमेंट की सलाह दे सकती है. इसके अलावा एक दूसरे ऑर्डर में मार्केट रेगुलेटर ने आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड और आद्या कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया है. कंपनियों ने सेबी के नियमों का उल्लंघन किया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top