All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

ग्रेटर नोएडा में लग रही रोबोट बनाने की फैक्ट्री! अंबानी लगा रहे हैं पैसा, तीन महीने में शुरू होगा प्रोडक्शन

Robot

नई दिल्ली:

दुनिया रोबोट (Robot) बनाने पर काम कर रही है। अब आने वाला समय रोबोट का है। इसमें रोबोट इंसानों की कई कामों में मदद करेंगे और जिंदगी को आसान बनाएंगे। देश में भी रोबोट बनाने का काम चल रहा है। अब दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में रोबोट बनाने की फैक्ट्री (Robot Factory In Greater Noida) लगाई जा रही है। आने वाले तीन महीनों में इस फैक्ट्री (Robot Factory) में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस फैक्ट्री में मुकेश अंबानी पैसा लगा रहे हैं। इस फैक्ट्री (Factory) में न सिर्फ रोबोट (Robot) बनाए जाएंगे, बल्कि इससे रोजगार भी पैदा होगा। रिपोर्टस के मुताबिक, इस फैक्ट्री के जरिए तीन हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

हर साल बनेंगे इतने रोबोट

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समर्थित रोबोटिक्स कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज देश में अपनी दूसरी फैक्ट्री खोलने जा रही है। जनवरी में Reliance Industries ने Addverb में $132 मिलियन में 54 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। एडवर्ब टेक्नोलॉजीज की इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर रोबोट बनाए जाएंगे। इस फैक्ट्री की क्षमता एक साल में 60 हजार रोबोट बनाने की होगी। वहीं आने वाले समय में इसकी क्षमता 6 से 8 गुना तक और बढ़ाई जा सकती है। ये फैक्ट्री 15 एकड़ में फैली होगी।

इस तरह के रोबोट बनाए जाएंगे

कंपनी फिक्स्ड और फ्लेक्सिबल इंडस्ट्रियल रोबोट बनाती है। इन स्वचालित रोबोटों में आटोमेटेड स्टोरेज और पैलेट शटल जैसे कई सिस्टम शामिल हैं। इन लचीले रोबोटों में स्वायत्त मोबाइल रोबोट और सॉर्टिंग रोबोट शामिल हैं। इन्हें कोई भी किसी भी समय कॉन्फ़िगरेशन को बदल सकता है, और इन रोबोटों के मामले में किसी फिक्सिड इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती है।

95654680

तेजी से बढ़ रही रोबोट की मांग

कंपनी से रोबोट की आपूर्ति देश के साथ विदेशों में भी की जाएगी। रोबोट की मांग दुनियाभर में बढ़ रही है। इसमें भी ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक और एफएमसीजी कंपनियों में रोबोट की मांग बढ़ी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top