All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC Scheme: एलआईसी की सुपरहिट पॉलिसी! जमा करें सिर्फ 44 रुपये और पाएं 27 लाख से ज्यादा, ये रही डिटेल्स

rupee

LIC Insurance Policy: LIC की जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट प्लान है, जिसमें आपको इंश्योरेंस के साथ साथ मैच्योरिटी की रकम भी मिलती है. इस स्कीम की कई जबरदस्त खासियत है. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में. 

LIC Insurance Policy: एलआईसी में निवेश करने की सोच रहे ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. सिक्योर रिटर्न देने वाला एलआईसी समय समय पर ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम्स पेश करता रहता है. इसी क्रम में एलआईसी की एक खास स्कीम है -जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) जिसमें निवेश करने पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस स्कीम की कई जबरदस्त खासियत है. आइए जानते हैं इस शानदार पॉलिसी के बारे में. 

ये भी पढ़ें – PM Kisan scheme: गलती से खाते में आ गए हैं किस्त के पैसे तो इस तरह करें वापस

जानिए क्या है उमंग पॉलिसी?

जीवन उमंग पॉलिसी में कई खासियत है. यह स्कीम कई मामलों में दूसरी स्कीम्स से अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. इतना ही नहीं, यह एक एंडोमेंट प्लान है. इसमें लाइफ कवर के साथ-साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम भी मिलती है. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके खाते में आएगी. दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी. इस स्कीम की एक और खासियत यह है कि इसमें 100 साल तक का कवरेज मिलता है.

मिलेगी 27.60 लाख की रकम

– अगर इस पॉलिसी में आप हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देते हैं, तो एक साल में ये रकम 15,298 रुपये की होती है.
– अगर इस पॉलिसी को 30 साल तक चलाया जाए तो रकम बढ़कर तकरीबन 4.58 लाख रुपये हो जाती है.
– आपके किए गए निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 40 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू कर देती है.
– अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते है आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है.

ये भी पढ़ें – YONO SBI Offers : आपकी ट्रिप को ‘पैसा वसूल’ बना देगा ये ऑफर, रूम बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट

टर्म राइडर का भी फायदा

– इस पॉलिसी के तहत निवेशकों को एक और बड़ा फायदा मिलता है.
-इस पॉलिसी में निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है.
– इतना ही नहीं, बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
– हाँ, लेकिन इस पॉलिसी पर एलआईसी के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है.
– इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत इस पॉलिसी को लेने पर टैक्स की छूट भी मिलती है.
– अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का कोई प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम दो लाख रुपये का बीमा लेना होगा.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top