All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

YONO SBI Offers : आपकी ट्रिप को ‘पैसा वसूल’ बना देगा ये ऑफर, रूम बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट

sbi_yono

YONO SBI Offers: योनो ऐप से बेसिक बैंकिंग सेवाओं के अलावा शॉपिंग, टिकट और होटल बुकिंग जैसे काम भी किए जा सकते हैं. योनो ने ताजा ऑफर MakeMyTrip से संबंधित होटल बुकिंग पर दिया है.YONO SBI Offers : आपकी ट्रिप को ‘पैसा वसूल’ बना देगा ये ऑफर, रूम बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट

नई दिल्‍ली. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर हैं और योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. आप एसबीआई के योनो ऐप से होटल और होमस्‍टे बुक करते हैं तो आपको भारी छूट मिल सकती है. योनो ऐप ने मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) के साथ मिलकर यह ऑफर पेश किया है.

ये भी पढ़ें – Wi Fi Service in Flight: व‍िमान यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! फ्लाइट में देख सकेंगे फ‍िल्‍म और वेब सीरीज

एसबीआई की ओर से भेज गए नोटिफिकेशन में इस ऑफर की जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ग्राहक अगर योनो ऐप के जरिए होटल या होम स्‍टे बुक करते हैं और एसबीआई कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करते हैं, तो उन्‍हें बुकिंग पर 12 फीसदी तक का डिस्‍काउंट दिया जाएगा. यह छूट 5 हजार रुपये तक हो सकती है. बता दें कि यह ऑफर 31 दिसंबर तक चलने वाला है.

ऐसे करें बुकिंग

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको योनो ऐप से ही बुकिंग करनी होगी. सबसे पहले योनो ऐप (YONO App) पर लॉग इन करें. इसके बाद बेस्‍ट ऑफर्स (Best Offers) ऑप्‍शन पर क्लिक करें. इसके बाद मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) पर क्लिक करें. फिर प्रोमोकोड MMTSBI डालें और अपनी बुकिंग करें. आपको 12 फीसदी डिस्‍काउंट मिल जाएगा.

लागू हैं नियम और शर्तें

इस ऑफर के साथ कुछ नियम और शर्तें भी जुड़ी हुई हैं. इस ऑफर का लाभ उठाने वालों को इनको मानना होगा. इसलिए यह जरूरी है कि ऑफर का फायदा उठाने से पहले आप नियम और शर्तों की जानकारी विस्‍तार से ले लें. इनकी जानकारी ऐप पर ऑफर्स के साथ ही दी गई है.

ये भी पढ़ें – Fixed Deposit : देश के 4 बड़े बैंकों में से कौन ऑफर कर रहा सबसे बेहतर ब्याज? जानिए

योनो ऐप के फायदे

योनो काफी SBI की लोकप्रिय ऐप है. इस पर काफी सेवाएं मिलती हैं. एसबीआई की लगभग सभी बैकिंग सर्विसेज इस ऐप पर उपलब्‍ध हैं. इस App का इस्तेमाल करके लोग आसानी से अपने अकाउंट से दूसरे खाते में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. इस ऐप से होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग तो की ही जा सकती है साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग भी की जा सकती है. इस ऐप की मदद से एसबीआई से लोन लिया जा सकता है. SBI ने यह ऐप लॉन्‍च कर बैंकिंग को बहुत आसान बना दिया है. इसकी वजह से एसबीआई ग्राहकों को लाइन में लगने से छुटकारा मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top