All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

रेनो करेगी बड़ा धमका, नए लुक में 7 सीटर होगी अब Duster लेकिन लंबा है इंतजा

Duster

रेनो डस्टर की नई जनरेशन पर लगातार काम चल रहा है. हाल ही में हुए रेना और निसान के एलायंस के बाद अब इसके लिए सीएमएफ-बी टेक्निक पर काम किया जा रहा है और इसी प्लेटफॉर्म पर डस्टर को लॉन्च किया जाएगा.

नई दिल्‍ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कभी राज करने वाली रेनो की कार डस्टर के बंद होने के बाद से ही लोग इसके अपडेट मॉडल का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि डस्टर के नए मॉडल के लॉन्च होने को लेकर कई बार चर्चा हुई है या कहें कि कई बार अफवाहों ने बाजार को गर्म किया है तो गलत नहीं होगा. दरअसल डस्टर को कंपनी ने एमिशन नॉर्म्स और अपडेशन के चलते डिस्कंटिन्यू किया था लेकिन फिर बाजार के बदलते हालात व कोरोना की मार के बाद कंपनी ने इसके लॉन्च को लगातार टाला. लेकिन अब खबर है कि 2025 तक कंपनी इसकी नई जनरेशन को लॉन्च करेगी.

अब इसको लेकर कई जानकारियां भी सामने आई हैं. डस्टर में कंपनी ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वो है कि अब ये 5 सीटर की जगह 7 सीटर होगी. वहीं इसे सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए रेनो ने निसान के साथ एलायंस किया है. डस्टर के साथ ही एक मिड साइज एसयूवी भी इंडियन मार्केट में लॉन्च की जाएगी. वहीं डस्टर को फोर बाई फोर और टू व्हील ड्राइव दोनों आप्‍शंस में आटो ट्रांसमिशन व मैनुअल के साथ पेश किया जाएगा.

कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसे मार्केट में मौजूद दूसरी एसयूवी से टक्कर लेने के लिए तैयार किया जा रहा है. इसमें आपको बेहतरीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, हीटेड सीट्स, ड्राइविंग मोड्स जैसे कई फीचर देखने को मिल सकते हैं. इसी के साथ डस्टर के टायर साइज को भी इंक्रीज करने की बात सामने आ रही है.

निसान ला रहा एक्स ट्रेल
वहीं निसान भी अपनी एक खास एसयूवी एक्स ट्रेल जल्द ही लॉन्च करने वाली है. हाल ही में कंपनी ने इसे अनवील किया था. ये एक फुल साइज एसयूवी होगी. इसे निसान 2023 में लॉन्च करेगी. इंडियन रोड्स पर एक्स ट्रेल की टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसके कैमोफ्लैज मॉडल को कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इसी के प्लेटफॉर्म पर डस्टर को भी तैयार किया जा रहा है. हालांकि कंपनी डस्टर के टफ लुक्स को ज्यादा बदलाव नहीं करने जा रही है. साथ ही डस्टर की यूएसपी रहा ग्राउंड क्लीयरेंस अब भी लोगों को देखने को मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top