All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Paytm Share ने गिरावट से बनाया नया रिकॉर्ड, एक दशक में साबित हुआ दुनिया का सबसे खराब IPO, 75 फीसदी टूटे शेयर

paytm

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर Paytm का IPO लिस्टिंग के पहले साल ही सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है. पिछले एक दशक में किसी भी कंपनी के IPO में इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है.

नई दिल्ली. Paytm के शेयरों की गिरावट ने जहां निवेशकों को तगड़ा नुकसान कराया है. वहीं, इस कंपनी का इश्यू दुनियाभर में पिछले एक दशक में अब तक का सबसे खराब आईपीओ साबित हुआ है. पेटीएम के शेयर अपने हाई से करीब 75 फीसदी तक टूट चुके हैं.

भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर Paytm की संचालक कंपनी One 97 Communications Ltd. का IPO लिस्टिंग के पहले साल ही सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है. पिछले एक दशक में किसी भी कंपनी के IPO में इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें – Air India: एयर इंडिया शुरू करेगी कई नॉन-स्टॉप फ्लाइट, इंटरनेशनल उड़ानों का किया विस्तार

75 फीसदी मार्केट कैप एक साल में स्वाहा

कंपनी के संस्थापक ने लिस्टिंग के बाद अपनी चुनौतियों की तुलना Tesla जैसी दिग्गज कंपनी से की थी.
लेकिन लिस्टिंग के बाद बीते एक वर्ष में कंपनी ने अपने कुल मार्केट वैल्यू का 75 फीसदी हिस्सा गवां दिया है. यह भारत में अबतक लिस्ट हुई किसी भी IPO में सबसे बड़ी गिरावट रही है. विश्व स्तर पर भी देखें तो लिस्टिंग के एक साल में किसी भी IPO की यह सबसे बड़ी गिरावट है.

ये भी पढ़ें – GST : ऑनलाइन गेम पर कितना लगेगा जीएसटी, मंत्री समूह ने तय कर ली दर अब जीएसटी परिषद करेगा फैसला

ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, इस आकार के जितने भी IPO ग्लोबली लिस्ट हुए हैं, उनमें पेटीएम का प्रदर्शन लिस्टिंग के एक वर्ष के अंदर सबसे खराब रहा है. इससे पहले 2012 में स्पेन की Bankia SA के शेयर लिस्टिंग के बाद  82 फीसदी कमजोर हुए थे.

Paytm के शेयर की लिस्टिंग को एक साल हो गया है, लेकिन शेयर में कोई रिकवरी देखने को नहीं मिल रही है.  यह उन स्टार्टअप्स में से एक है जिसके वैल्युएशन को लेकर कई लोगों ने काफी उम्मीद जताई थी. लेकिन इन पर पूरी तरह से पानी फिर गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top