All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बाजार US,चीन और पश्चिम एशिया की खबरों में फंसा, Nifty 18340 के ऊपर निकले तो बड़ी तेजी संभव: अनुज सिंघल

SGX Nifty से आज भारतीय बाजार के बढ़त के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty करीब 40 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। वहीं कल के कारोबार की बात करें तो Sensex कल 519 अंक गिरकर 61145 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 148 अंक टूट कर 18160 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। नीचे की तरफ 18250 पर स्थित पिछले महीने का इमीडिएट सपोर्ट (10-डे ईएमए) भी टूटता दिखा था। अब आज के लिए मार्केट सेटअप कैसा है, बाजार और इंडेक्स में कहां दिख रहे हैं कमाई के मौके? आइए इस पर जानतें हैं सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल की राय। मार्केट सेटअप अनुज सिंघल का कहना है कि बाजार US,चीन और पश्चिम एशिया की खबरों में फंसा है। FII की खरीदारी भी गायब हो गई है। कैश में फिर बिकवाली शुरू हो गई है। इस हफ्ते एक्सपायरी है। गुरुवार को फेड मिनट्स आएंगे। फाइनेंस निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज है। इस बीच क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ेंVenus Pipes And Tubes : IPO की लिस्टिंग के 6 महीने में ही इस स्टॉक ने दिया 103 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, टारगेट प्राइस बढ़ा

बिटकॉइन 16000 डॉलर के नीचे फिसल गया है। बाजार को क्रिप्टो की गिरावट दूसरे एसेट में फैलने का डर नजर आ रहा है। निफ्टी पर रणनीति निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा गिरावट में खरीदना और ऊपर बिकवाली की रणनीति काम कर रही है। आज के लिए कल का 18133 का निचला स्तर काफी अहम है। ऑप्शन्स के मुताबिक 18050 पर अहम सपोर्ट है। निफ्टी के लिए 18000 के ऊपर बंद होना अहम है। निफ्टी कमजोर है लेकिन बैंक निफ्टी के चलते टूट नहीं रहा है। RIL के चलते ही निफ्टी में कल दबाव बना था। निफ्टी के लिए ऊपर 18250-18300 पर पहला बड़ा रजिस्टेंस है। 18340 के ऊपर निकले तो बड़ी तेजी संभव है। Stock market: निफ्टी- बैंक निफ्टी में आज कैसे होगी कमाई, कौन से लेवल हैं अहम, जानिए एक्सपर्ट की राय निफ्टी बैंक पर रणनीति बैंक निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि कल 42200 के पास खरीदना काम आया। कल निफ्टी बैंक ने 42202 पर निचला स्तर बनाया। आज भी वही स्ट्रैटेजी रखें, 42200 पर SL लगाएं। फाइनेंस निफ्टी की वीकली एक्सपायरी आज है।

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को खुश करेगी यह खबर, सैलरी में सीधे होगा 49420 रुपये का इजाफा!

ऐसे में उतार-चढ़ाव संभव है। 42200 पुट में कल 11 लाख OI जुड़ा। 42300 पुट में कल 9 लाख OI जुड़ा। 42500 के ऊपर ही बड़ा ब्रेकआउट मिलेगा।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top