All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

48th GST Council meeting: 17 दिसंबर को होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

48th GST Council meeting: बैठक में कसीनो (Casino), ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) और घुड़दौड़ (Horse Racing) पर GST लगाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर चर्चा होगी.

48th GST Council meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 48वीं बैठक 17 दिसंबर को होगी. जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने ट्विटर पर लिखा है, जीएसटी काउंसिल की 48वीं बैठक 17 दिसंबर, 2022 को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये होगी. बता दें कि पिछली GST काउंसिल की बैठक, 47वीं GST काउंसिल की बैठक, 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें – PNB में है अकाउंट तो 12 दिसंबर से पहले अपडेट करा लें KYC, वरना नहीं कर पाएंगे लेनदेन

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक में कसीनो (Casino), ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) और घुड़दौड़ (Horse Racing) पर GST लगाने और जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा, GST कानून के कुछ प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने को लेकर अधिकारियों की समिति की एक रिपोर्ट पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है. 

केंदू पत्ता पर लगने वाला 18% GST वापस लिया जाए

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से अनुरोध किया कि केंदू पत्ते (Kendu Leaves) के कारोबार पर लगाया गया GST 8 लाख गरीब लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए वापस लिया जाए. केंदू पत्ता तोड़ने वालों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने के तीन दिन बाद पटनायक ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें – सभी पैन कार्ड होल्डर्स के लिए जरूरी सूचना! आज ही निपटा लें ये काम, भूल गए तो होगी परेशानी

इसमें उन्होंने कहा, Kendu Leaves पर 18% जीएसटी लगाने से व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे केंदू पत्ता तोड़ने वाले लोगों और इस व्यापार से जुड़े अन्य लोगों की आजीविका और उनके लिए शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजनाएं प्रभावित हो रही है.

पटनायक ने कहा कि केंदू पत्ता करीब 8 लाख लोगों के लिए आर्थिक मजबूती प्रदान करता है और इनमें से ज्यादातर लोग जनजातीय समुदाय से हैं और अत्यंत ही गरीब हैं. पटनायक ने केंदू पत्ता व्यापार से जुड़े लोगों के लिए 23 नवंबर एक विशेष पैकेज की घोषणा की थी.
(भाषा इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top