All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Vikram Gokhale: टीवी से सिनेमा तक, विक्रम गोखले ने निभाए थे कई दमदार किरदार, 4 दशक से ज्यादा लंबा रहा करियर

Vikram Gokhale: विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया है. अपने अभिनय सफर में उन्होंने टीवी और फिल्मों में कई ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं. जो दर्शकों के जहन में बस गए हैं. उनके निभाए गए किरदारों को फैंस शायद ही कभी भुला पाएंगे. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. ऐसे में उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है.

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है. बीते कई दिनों से वह हॉस्पिटल में में भर्ती थे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी, जिस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. अब अभिनेता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलिवाद कह दिया है. आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी दमदार अदाकारी के लिए वह हमेशा जाने जाएंगे.

अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं जिनमें इन किरदार को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. ऐसे कई पॉपुलर किरदार हैं जिनके जरिए उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्तूबर 1940 को महराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उन्होंने टीवी और फिल्मों के अलावा थियेटर में भी अपना हुनर आजमाया था. उनके पिता चंद्रकांत गोखले भी मराठी थियेटर और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता थे.

कलाकारों की फैमली से रखते थे ताल्लुक
विक्रम गोखले का जन्म 30 अक्टूबर, 1947 को पुणे में हुआ था. विक्रम गोखले के परिवार का हिंदी सिनेमा से काफी पुराना संबंध रहा है. बात अगर विक्रम गोखले की करें तो वह फिल्मों या टीवी के ही नहीं मराठी थिएटर की दुनिया का भी जाना-पहचाना चेहरा थे. उनकी ग्रेट ग्रैंड मदर हिंदी सिनेमा की पहली भारतीय आर्टिस्ट थीं. कहा तो ये भी जाताा है कि उनकी दादी ने हिंदी सिनेमा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, जिसका डायेरक्शन इंडियन सिनेमा के जनक माने जाने वाले दादा साहेब फाल्के ने किया था.

कई धारावाहिकों में आए थे नजर
फिल्मों के अलावा विक्रम गोखले कई टीवी सीरियलों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. वह टीवी के कई जाने माने धारावाहिकों में नजर आए थे. जिनमें उनके किरदार को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. इन्हीं में से एक कलर्स टीवी का शो ‘उड़ान’ था जिसमें विक्रम गोखले ने ब्रिज मोहन का किरदार निभाया था. इस किरदार से भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी. उनके इस किरदार को भी दर्शकों का प्यार वैसे ही मिला जैसा कि उनके निभाए अब तक के किरदारों को मिलता आ रहा था. इसके बाद वह टीवी शो इंद्रधनुष, ‘क्षितिज’, ‘संजीवनी’, ‘जीवन साथी’, ‘सिंहासन’, ‘मेरा नाम करेगी रोशन’, ‘शिव महापुराण’, और ‘अवरोध’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. इन धारावाहिकों में निभाए अपने किरदार से भी विक्रम गोखले को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

इन फिल्मों से बनाई फैंस के दिलों में जगह
विक्रम गोखले ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं. जिनमें उनके किरदार दर्शकों के जहन में बस गए. अपने अभिनय सफर की शुरुआत विक्रम ने साल 1971 में आई फिल्म ‘परवाना’ से की थी. स्वर्ग नरक, इंसाफ, अग्निपथ, खुदा गवाह, अधर्म, तड़ीपार, आंदोलन, हम दिल दे चुके सनम, भूल भूलैया, दे दना दन, बैंग बैंग, अय्यारी, हिचकी और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया था. साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम में विक्रम ने ऐश्वर्या राय के पिता का किरदार निभाया था. जो संगीत की तालीम देते हैं. फिल्म में वह समीर के गुरु की भूमिका में नजर आए थे. उनके इस किरदार को भी काफी पसंद किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top