All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

घर पर भूल गए हैं Debit Card, तो न हो परेशान…बिना कार्ड भी कर सकते हैं स्टोर्स में पेमेंट- जानिए कैसे

UPI

UPI-RuPay Credit Card: जल्द ही, ऐसी व्यवस्था आएगी, जिसके बाद स्वाइप मशीनों पर स्वाइप करके कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड को फिजिकल दुकानों पर ले जाने की जरुरत नहीं होगी.

UPI-RuPay Credit Card: आज की डेट में हर किसी के पास डेबिट कार्ड है. वहीं हर कोई उसी के मदद से ऑनलाइन भुगतान कर पाता है. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने ऑनलाइन पेमेंट को और बढ़ावा देने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जो ग्राहकों को अपने RuPay Credit Card को BHIM UPI ऐप से जोड़ने की अनुमति देती है. जल्द ही, ऐसी व्यवस्था आएगी, जिसके बाद स्वाइप मशीनों पर स्वाइप करके कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने क्रेडिट कार्ड को फिजिकल दुकानों पर ले जाने की जरुरत नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें – ICICI बैंक ने बल्क FD रेट्स में किया बदलाव, 15 महीने से 3 साल तक मिलेगा 6.80% ब्याज

BHIM UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड जोड़ने की शुरुआत के साथ, ग्राहक (जिनके स्मार्टफोन में एक ऐप पर UPI खाता है) व्यापारी की दुकानों पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन कर सकते हैं और अपने UPI खाते से जुड़े RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

फिनटेक कंपनी माइंडगेट सॉल्यूशंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित चौधरी ने कहा, “क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री प्रति वर्ष 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, लेकिन भारत में समग्र पैठ जनसंख्या के 6 प्रतिशत की दर से कम बनी हुई है. चूंकि POS डिवाइस व्यापारी पारिस्थितिकी तंत्र के विकास को प्रतिबंधित करते हैं.”

अगर आप दुकानों पर अपने कार्ड स्वाइप करने के लिए नहीं ले जाते हैं तो क्रेडिट कार्ड के खोने या या स्वाइपिंग मशीनों पर कार्ड के विवरणों को स्किम्ड/कॉपी किए जाने का जोखिम समाप्त हो जाता है. आइए जानते हैं कि UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड कैसे काम करेगा और कैसे आपके दैनिक जीवन में आपकी मदद करेगा.

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग कौन कर सकता है?

फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चुनिंदा बैंकों के ग्राहकों को BHIM ऐप पर UPI फीचर पर RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. एनपीसीआई द्वारा 20 सितंबर, 2022 को जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, “पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के ग्राहक यूपीआई पर भीम ऐप के साथ रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने में सक्षम होंगे.”

ये भी पढ़ें – महंगे लोन से मिलेगी मुक्ति, EMI भी नहीं बढ़ेगी! उद्योग जगत ने RBI से बढ़ती ब्याज दर की रफ्तार घटाने को कहा

RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से कैसे लिंक करें?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने की प्रक्रिया वैसी ही है जैसे कोई उपयोगकर्ता बचत बैंक खाते या डेबिट कार्ड को UPI से जोड़ता है.

RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने के लिए, ग्राहक को अपने स्मार्टफोन पर BHIM ऐप पर जाना होगा. 
अब यूजर ‘add credit card’ विकल्प पर क्लिक कर सकता है और उस बैंक का चयन कर सकता है जिसने RuPay क्रेडिट कार्ड जारी किया है. 

  • अगले चरण में, यूपीआई ऐप रुपे क्रेडिट कार्ड डिस्प्ले होगा और यूजर को इसे चुनना होगा.
  • अब यूजर को RuPay क्रेडिट कार्ड के आखिरी छह अंक और वैलिडिटी डिटेल्स दर्ज करने की जरुरत है. 
  • अब ग्राहक के फोन पर एक OTP आएगा जिसे उसे दर्ज करना होगा.
  • आखिर में यूजर को एक नया यूपीआई पिन सेट करना होगा.
  • एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, NPCI के अनुसार रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ा जाएगा.
  • UPI के जरिए RuPay Credit Card से कैसे पेमेंट करें?

UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने के लिए, ग्राहक को दुकान/व्यापारी पर QR कोड स्कैन करना होगा और डेबिट विकल्प के रूप में RuPay क्रेडिट कार्ड का चयन करना होगा. फिर, एनपीसीआई के मुताबिक, ग्राहक को यूपीआई पिन दर्ज करना होगा और भुगतान किया जाएगा. अगर व्यापारी क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट प्राप्त करने के लिए योग्य होगा तो UPI पर क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने का विकल्प आएगा. बहरहाल ऐसा भी हो सकता है कि छोटे व्यापारी दुकानों पर क्रेडिट कार्ड के जरिए स्कैन और भुगतान करने का विकल्प उपलब्ध न हो. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि उनके द्वारा पेश किया गया OR कोड बैंक खाते से जुड़ा हुआ है जो RBI के नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान स्वीकार नहीं कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top