All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

आयुष्मान खुराना से उधार लेकर वाइफ ताहिरा कश्यप ने बनाई थी शॉर्ट फिल्म, अब किया खुलासा

ayushmann khurrana

ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने खुलासा किया है उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म अपने पति आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से उधार लेकर बनाई थीं. बता दें कि पहली फीचर फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी (Sharmaji Ki Beti)’ जल्द ही आने वाली है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के सुपर कपल आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) अक्सर एक दूसरे की तारीफें करते हुए देखे जाते हैं. आयुष्मान जहां बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टिव हैं वहीं उनकी वाइफ मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. चाहे थिएटर हो या रेडियो हो या फिर उपन्यास सहित शॉर्ट फिल्में ताहिरा इन सभी पर एक स्टोरीटेलर की तरह काम काम कर चुकी हैं. उन्होंने हमेशा पर्दे के पीछे रहकर अपनी पहचान बनाई. हालांकि फिल्मों के निर्देशन की दुनिया में वह थोड़ी नई हैं, जिसकी वह शुरुआत करने जा रही हैं. इन्हीं सब के बीच ताहिरा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट फिल्म अपने पति से उधार लेकर बनाई थी.

जानकारी के लिए बता दें कि ताहिरा कश्यप कई शार्ट फिल्मों बना कर चुकी हैं. उनकी पहली फीचर फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी (Sharmaji Ki Beti)’ जल्द ही आने वाली है, जिसे उन्होंने लिखा है. अपनी पहली फिल्म को लेकर ताहिरा थोड़ी नवर्स हैं.

हमेशा से ही स्टोरीटेलर रही हैं
ताहिरा ने गोवा में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि ‘मैने जिंदगी में कई जगह काम किया लेकिन मैं हमेशा से ही एक स्टोरीटेलर ही रही हूं और डाएरेक्टर की पोस्ट तक का सफर काफी मुश्किल रहा है. कहानी कहना या सुनाना मेरे बचपन से बड़े होने तक का एक हिस्सा ही रहा है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं.’

‘द 12 कमांडमेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन’ और ‘द 7 सिंस ऑफ बीइंग ए मदर’ के लिए जानी जाने वाली ताहिरा ने कहा कि उनका बचपन से ही कहानियों की ओर रुझान रहा है. अपनी बात को जारी रखते हुए ताहिरा ने आगे कहा कि ‘हालांकि हमें चार पांच काम करने के बाद ही इस बात का ये एहसास होता है कि हमें सच में क्या करना है. इसी के बाद मुझे भी इस बात का पता चला कि मुझे क्या करना है.

पति आयुष्मान से उधार लेकर बनाई थी फिल्म
आगे बातचीत में ताहिरा ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म अपने पति आयुष्मान से उधार लेकर बनाई थी. उन्होंने कहा, “मैंने कॉरपोरेट सेक्टर, टीचिंग, रेडियो और इवेंट्स में विभिन्न नौकरियों को चुना – और एक समय के बाद मुझे एहसास हुआ कि मेरा दिल एक क्रिएटिव जॉब या स्टोरीटेलर से जुड़ा हुआ है.इसके लिए मैं वास्तव में एक्साइटेड हो गई. मैंने अपनी मन की आवाज को सुनने का फैसला किया और 2017 में अपनी पहली शॉर्ट फिल्म “टॉफी” बनाई, जिसमें मैंने अपने पति आयुष्मान खुराना से मदद ली.इसे बनाने के लिए उनसे पैसे उधार ली. आयुष्मान ने इस प्रोजेक्ट पर बतौर प्रोड्यूसर काम किया था. फिल्म को लेकर मैं बहुत सोची फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं यही बनना चाहती थी लेकिन मुझे एक तरह के धक्के की जरूरत थी. मैं उन छोटी-छोटी ओपनिंग के लिए बहुत आभारी हूं. ”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top