All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

पंजाब के रूपनगर में ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत, खेलते-खेलते हुए हादसा

पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के समीप एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी.

रूपनगर (पंजाब): पंजाब के रूपनगर जिले में श्री कीरतपुर साहिब के समीप एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. पंजाब सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब प्रवासी मजदूरों के चार बच्चे सतलुज नदी पर बने पुल के पास रेलवे ट्रैक के समीप खेल रहे थे. पुलिस ने कहा कि इस घटना में चौथा बच्चा घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कहा कि बच्चों की उम्र सात से 11 वर्ष के बीच है.

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बैंस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत ही दुखद घटना में, कीरतपुर साहिब में एक रेल दुर्घटना में तीन बच्चों की जान चली गई. जांच के आदेश दिए गए हैं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.’’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की. शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना पर दुख जताया है. कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने ट्वीट किया, ‘‘कीरतपुर साहिब के पास आज ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना से स्तब्ध और व्यथित हूं. बच्चों के माता-पिता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top