All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

New Year Travel Plan: नए साल पर बनाएं धांसू प्लान, महज 5000 में जाएं इस शानदार जगह; विदेशी भी हैं दीवाने

Kasol New Year: इस साल नए साल (New Year) की शुरुआत वीकेंड से हो रही है. ऐसे में नए साल के लिए आप धांसू प्लान बना सकते हैं क्योंकि आपको ऑफिस से छुट्टी लेने की भी टेंशन नहीं होगी. अगर आप दिल्ली-एनसीआर या इसके आसपास के शहर में रहते हैं तो महज 5000 रुपये में इस नए साल को यादगार बना सकते हैं. आप इस बार नए साल पर हिमाचल प्रदेश के कसोल (Kasol) में घूमने के लिए जा सकते हैं. विदेशी भी इस जगह के दीवाने हैं. आइए जानते हैं कि कसोल कैसे जाना है और यहां किन चीजों का आनंद आप ले सकते हैं.

नए साल के मौके पर आप कसोल में खूब मजे कर सकते हैं. दिल्ली से कसोल पहुंचना आसान है. दिल्ली से कसोल जाने के लिए आपको बस मिल जाएगी, जिसका किराया 500 से एक हजार रुपये होगा. दिल्ली से बस के जरिए कसोल पहुंचने में आपको करीब 12 घंटे लगेंगे. हालांकि, अगर आप फ्लाइट से कसोल जाना चाहते हैं तो आपको कुल्लू एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट लेनी पड़ेगी और फिर कसोल आना पड़ेगा.

जान लें कि कसोल में होटल में ठहरने का किराया 500 से 1000 रुपये प्रतिदिन का है. कसोल के आसपास आप मलाणा और खीरगंगा में घूम सकते हैं. दिल्ली से कसोल जाने और वहां ठहरने का खर्च 4-5 हजार रुपये आएगा.

गौरतलब है कि कसोल को मिनी इजरायल के नाम से भी जाना जाता है. कसोल में बड़ी संख्या में इजरायली नागरिक आते हैं. कसोल में इजरायली संस्कृति की झलक भी दिखाई देती है. अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं तो आपको कसोल बहुत पंसद आएगा.

आपको बता दें कि कसोल में पार्वती नदी बहती है. कसोल में नदी किनारे और घने जंगलों में आप खूब मजा कर सकते हैं. कसोल में आप ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. यहां का भौगोलिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा. ट्रैवल के लिए कसोल बहुत अच्छा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top