All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एडब्लूएस भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित, बड़े पैमाने पर वृद्धि के अवसर, ‘क्लाउड एडॉप्शन’ के क्षेत्र में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं

amazon

Amazon Web Services : एडब्लूएस भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है. कंपनी ने कहा कि यहां ‘क्लाउड एडॉप्शन’ के क्षेत्र में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं.

अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) ने हैदराबाद में अपने दूसरे डेटा सेंटर की स्थापना के लिए भारी निवेश की घोषणा के कुछ दिन बाद यहां कहा कि वह भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है. कंपनी ने कहा कि यहां ‘क्लाउड एडॉप्शन’ के क्षेत्र में वृद्धि की बड़ी संभावनाएं हैं.

अमेजन की क्लाउड कंप्यूटिंग इकाई एडब्लूएस ने भारतीय बाजार के लिए अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते लागत कम करने, दक्षता हासिल करने और व्यावसायिक नवाचार चलाने के चलन में बढ़ोतरी होगी.

अमेजन इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (AISPL) में एडब्ल्यूएस भारत और दक्षिण एशिया के वाणिज्यिक व्यवसाय के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘क्लाउड अनिश्चितता का अच्छी तरह से जवाब देता है.’

ये भी पढ़ेंBSNL Prepaid Plans under 100 Rupees: 100 से कम वाले BSNL के 4 प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल, भूल जाएंगे Jio-Airtel!

चंडोक ने एडब्लूएस के वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘रि: इनवेंट 2022’ के मौके पर कहा कि मंदी के समय में, क्लाउड प्रौद्योगिकी पारंपरिक मॉडलों की तुलना में अधिक लचीलापन मुहैया कराती है.

उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि हमें भारत में ऐसी मांग की उम्मीद है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई.’

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वैश्विक आर्थिक माहौल अस्थिर है और बड़ी कंपनियां मंदी का मुकाबला करने की तैयारी कर रही हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top