All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Enemy Property: आप भी इस तरह की Property के हैं माल‍िक? मोदी सरकार उठाने जा रही सख्‍त कदम; अभी से हो जाएं अलर्ट

Modi Govt: यद‍ि क‍िसी भूम‍ि पर न‍िर्माण हो रखा है तो सरकार की तरफ से इसे भी कब्‍जा मुक्‍त कराया जाएगा. इसके ल‍िए सरकार मकान, दुकान या प्‍लॉट की नीलामी करेगी.

ये भी पढ़ेंब्रिटेन में 4 दिन काम, बाकी दिन आराम, छंटनी के दौर में 100 कंपनियों ने दी ‘4 डे वर्किंग वीक’ की सुविधा

Government Decision on Enemy Property: प‍िछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी में क‍िया गया इनवेस्‍टमेंट सबसे सुरक्ष‍ित माना जाता है. यही कारण है क‍ि प्रॉपर्टी के दाम तेजी के साथ बढ़े हैं और न‍िवेश भी. लेक‍िन यद‍ि आपने गलती से शत्रु संपत्तियों ले ली है और आप उसके मालिक हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. यद‍ि आपने क‍िसी शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर रखा है तब भी आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. दरअसल, मोदी सरकार देश की शत्रु संपत्तियों पर सख्‍त कदम उठाने जा रही है.

कब्‍जा मुक्‍त कराकर की जाएगी नीलामी
शत्रु संपत्तियों की पहचान के बाद अब सरकार की तरफ से इन्‍हें कब्‍जा मुक्‍त कराने का अभ‍ियान चलाया जाएगा. यद‍ि क‍िसी भूम‍ि पर न‍िर्माण हो रखा है तो सरकार की तरफ से इसे भी कब्‍जा मुक्‍त कराया जाएगा. इसके ल‍िए सरकार मकान, दुकान या प्‍लॉट की नीलामी करेगी. सरकार इस व‍िकल्‍प पर भी व‍िचार कर रही है क‍ि यद‍ि कोई व्‍यक्‍त‍ि या उसका पर‍िवार शत्रु संपत्‍त‍ि पर काब‍िज है तो नीलामी में खरीदने का पहला अध‍िकार उस व्‍यक्‍त‍ि को ही द‍िया जाएगा.

देश में कुल 12 हजार 615 शत्रु संपत्‍त‍ि
नीलामी में संपत्‍त‍ि को खरीदने के बाद शत्रु संपत्‍त‍ि को वैध तरीके से खरीदकर अपने पास रख सकते हैं. शत्रु संपत्‍त‍ि को कब्‍जा मुक्‍त कराने की शुरुआत सबसे पहले यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा से होगी. देश की सबसे ज्‍यादा शत्रु संपत्‍त‍ियां उत्‍तर प्रदेश में हैं. देशभर में कुल 12 हजार 615 शत्रु संपत्तियों की पहचान की गई है. लेक‍िन इसमें सबसे ज्यादा 6255 शत्रु संपत्तियां यूपी में हैं. इनमें से 3797 शत्रु संपत्तियों की पहचान हुई है. यूपी के बाद सबसे ज्‍यादा शत्रु संपत्ति पश्चिम बंगाल में हैं.

ये भी पढ़ें Train Cancelled today : कैंसिल ट्रेनों की संख्‍या हुई 200 पार, आज 63 गाड़ियों का रूट भी बदला, चेक करें पूरी लिस्‍ट

क्‍या है शत्रु संपत्‍त‍ि
देश के बंटवारे के समय या उसके बाद 1962, 65 और 1971 के युद्ध में ऐसे लोग जो देश छोड़कर पाकिस्तान में बस गए. दूसरे देश जाने के कारण उनकी संपत्‍त‍ि मकान, दुकान या जमीन भारत में ही रह गई. उसे शत्रु संपत्ति कहा जाता है. हर राज्‍य में सरकार की तरफ से हजारों शत्रु संपत्तियों की पहचान की गई है. 1962 के रक्षा अधिनियम के तहत सरकार के पास शत्रु संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top