All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office की ताबड़तोड़ कमाई वाली स्कीम- SIP की तरह निवेश करें और 14.55 लाख रुपए सिर्फ ब्याज से कमाएं

Post Office Scheme: स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल है. एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है. लेकिन, इसकी खास बात ये है कि इसमें साल भर में एकमुश्त निवेश के अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की तरह भी महीने निवेश किया जा सकता है.

Post Office Scheme: म्यूचुअल फंड SIP एक ऐसा टूल है, जो आपके पैसे को लंबे समय में बढ़ाता है. निवेश छोटा हो या बड़ा मायने नहीं रखता. यहां कम्पाउंड इंट्रस्ट का ऐसा जादू चलता है कि आपका पैसा दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता है. लेकिन, SIP बाजार जोखिमों के अधीन है. इसलिए सेफ इन्वेस्टमेंट के लिए आपको सरकारी स्कीम्स में पैसा डालना चाहिए. यहां भी SIP की तरह निवेश किया जा सकता है. बस प्लानिंग आपको करनी है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम है, जो लंबी अवधि के बड़ा फायदा देती है.

ये भी पढ़ें – शादी कैंसिल होने पर भी नहीं डूबेगा पैसा, वेडिंग इंश्योरेंस करेगा खर्च को कवर, जानें इसके बारे में सबकुछ

PPF के बारे में जान लीजिए

स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल है. एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है. लेकिन, इसकी खास बात ये है कि इसमें साल भर में एकमुश्त निवेश के अलावा सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) की तरह भी महीने निवेश किया जा सकता है. PPF में सालाना ब्याज भी FD या RD की तुलना में ज्यादा है. इसमें थोड़ा थोड़ा निवेश कर आप भविष्य के लिए बड़ा फंड जमा कर सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी इनकम भी टैक्स फ्री है.

PPF Calculator: निवेश 5000 रुपए/महीना

  • हर महीने जमा: 5000 रुपए
  • साल में कुल जमा: 60,000 रुपए
  • ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
  • 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 16.25 लाख रुपए
  • कुल निवेश: 9 लाख रुपए
  • ब्याज का फायदा: 7.25 लाख रुपए

PPF Calculator: निवेश 10,000 रुपए/महीना

  • हर महीने जमा: 10,000 रुपए
  • साल में कुल जमा: 1,20,000 रुपए
  • ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
  • 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 32.55 लाख रुपए
  • कुल निवेश: 18 लाख रुपए
  • ब्याज का फायदा: 14.55 लाख रुपए

ये भी पढ़ें – इन सरकारी योजनाओं में निवेश से दूर होगी रिटायरमेंट के बाद वित्त की चिंता, हर महीने मिलेगी जबरदस्त पेंशन

PPF की सबसे अलग खासियत

  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं.
  • यहां अधिकतम निवेश 12 इंस्टालमेंट में किया जा सकता है.
  • कम से कम 500 रुपए से निवेश करना जरूरी है.
  • PPF में फिलहाल सालाना 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. हालांकि, इसकी समीक्षा तिमाही आधार पर होती है.
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर भी PPF अकाउंट शुरू कर सकते हैं. उसके बालिग होने तक पैरेंट्स अकाउंट की देखरेख करेंगे.
  • स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल है, लेकिन इसे मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
  • सरकारी सेविंग्स स्कीम होने से सब्सक्राइबर्स को इसमें निवेश करने पर पूरी सुरक्षा मिलती है. कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी मिलती है.
  • सब्सक्राइबर्स PPF अकाउंट पर सस्ती ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. लोन बेनेफिट को अकाउंट खोलने से तीसरे और छठें साल में लोन का फायदा ले सकते हैं.

टैक्स छूट का फायदा

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खोले गए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट पर आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है. स्कीम में निवेश की गई राशि पर 1.5 लाख रुपए तक का डिडक्शन लिया जा सकता है. PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि दोनों पर टैक्स छूट मिलती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top