Weather Report Today: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में शीतलहर पड़ रही है. मध्य प्रदेश में ठंड ने पिछले 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 22 साल में दूसरी बार नवंबर की रातें सबसे ज्यादा ठंड रहीं.
Weather Report Today: मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में शीतलहर पड़ रही है. मध्य प्रदेश में ठंड ने पिछले 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 22 साल में दूसरी बार नवंबर की रातें सबसे ज्यादा ठंड रहीं. राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस या इससे नीचे चला गया है. भोपाल में पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो पचमढ़ी में 5 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया. ग्वालियर में आज रात में पारा 8.7 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग का कहना है कि अभी चार से पांच दिन प्रदेश भर में तापमान में इसी तरह उतार-चढ़ाव रहेगा. राज्य भर में पांच दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी ठिठुरन बढ़ने लगी है. राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश में उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा ने जहां पारा गिरा दिया है तो वहीं रायपुर में बीते 9 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है.
वहीं, पूर्वी यूपी और बिहार में भी सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. उधर, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. एनसीआर के शहरों की बात करें तो यहां पर भी सर्दी पड़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से सोमवार सुबह धुंध है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 317 (बहुत खराब) श्रेणी में है.
उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर में पारा शून्य से नीचे गिरने के साथ ही श्रीनगर में इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गयी. दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम पर्यटक रिजॉर्ट में तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और यह घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा.उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में मशहूर स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग में पारा शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में घाटी में प्रवेश के केंद्र काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भी यह शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. कोकेरनाग में तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. लद्दाख में लेह शहर में पारा शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे था जबकि द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.