All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

क्या राजस्थान में कांग्रेस हो गई एकजुट? ‘गद्दार’ कमेंट के बाद मंच पर साथ दिखे गहलोत-पायलट; हाथ भी मिलाये और कहा…

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी जंग थमी नजर आई

Rajasthan, Ashok Gehlot, Sachin Pilot, Congress: राजस्थान में पार्टी के दो दिग्गज नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम सचिन पायलट के बीच लम्बे समय से चली आ रही सियासी जंग आज मंगलवार को तब थमी नजर आई जब, दोनों नेता जयपुर में एक ही मंच पर एकजुटता दिखाते हुए अपने हाथ मिलाते हुए नजर आए. दरअसल, ‘गद्दार’ विवाद के बाद भारत जोड़ो यात्रा पर राजस्थान आने से पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान के बाद गहलोत और पायलट एका दिखाए हुए आज नजर आए हैं. बता दें राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम सचिन पायलट के बीच दूरियों को लेकर राहुल गांधी बयान दिया था कि कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट पार्टी के लिए असेट हैं.

कांग्रेस के संगठन-महासचिव केसी वेणुगोपाल आज जयपुर में दोनों नेताओं को मंच पर एकजुट दिखाते हुए दावा किया कि हम सब एकजुट हैं. इधर अशोक जी और सचिन पायलट जी ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक है. राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही पार्टी के लिए संपत्ति हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडियाकर्मियों से कहा, जब राहुल गांधी ने कहा है कि दोनों नेता एसेट हैं तो एसेट हैं. इसमें कहने को कुछ रह नहीं जाता है, उनके कहने के बाद फिर किस बात का डिस्कशन. वहीं, पायलट ने कहा- सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करेंगे.

दरअसल आज का यह बड़ा सियासी घटनाक्रम की शुरुआत कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने बंद कमरे में गहलोत-पायलट को मिलवाया. इसके बाद मीडियाकर्मियों के सामने के दोनों नेताओं हाथ खड़े करवाकर कहा- यह राजस्थान कांग्रेस है. हम पूरी तरह एक हैं.

वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट और गहलोत कह चुके हैं, हम यात्रा तक ही नहीं, चुनाव तक एकजुट होकर काम करेंगे. भारत-जोड़ो यात्रा की तैयारी बैठक में पहुंचने पर पायलट-गहलोत ने एक-दूसरे को नमस्कार किया. कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक के बाद गहलोत और पायलट ने मीडिया से बातचीत की.

पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बहुत सफल, ऐतिहासिक और कामयाब है. इस यात्रा को देखकर भाजपा और विरोधी हमारे जो है साथी हैं वे बहुत चिंतित हैं और व्यथित हैं. ‘‘मैं पूरे प्रदेशवासियों की ओर से यह संदेश देना चाहता हूं कि हम सब मिलकर राहुल जी को, पार्टी को आगे लेकर जाएंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत पिछले हफ्ते एक न्यूज चैनल से पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को लेकर कहा कि एक गद्दार मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है. गहलोत ने कहा, लोग एक ऐसे व्यक्ति को कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसके पास 10 विधायक भी नहीं हैं. गहलोत ने सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि हम 34 दिनों तक होटलों में बैठे रहे, क्योंकि सरकार गिराई जा रही थी. इसमें अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे. पायलट की बीजेपी के साथ मिलीभगत के अपने आरोप के दावे के पक्ष में गहलोत ने कहा था- मेरे पास सबूत है. वह इससे इनकार नहीं कर सकते. हर किसी को 10 करोड़ रुपए वितरित किए गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top