All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार: एयर पॉल्यूशन कम करने के लिए नीतीश सरकार का एक्शन प्लान, लागू होंगे कई कठोर फैसले

china_pollution

Bihar Hindi News: बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, प्रदेश के ऐसे शहरों की मॉनिटरिंग की जा रही है जहां 100 से अधिक एक्यूआई है. इन शहरों का डाटा संग्रह किया जा रहा है.

Bihar Hindi News: बिहार में इस साल वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात को देखते हुए हवा की गुणवत्ता के सुधार के लिए एक्शन प्लान बनाया गया है. इसे लेकर वायु प्रदूषित करने वालों पर कठोर कारवाई करने की भी योजना बनाई गई है. पटना, मुजफ्फरपुर और गया को छोड़कर 25 जिलों में यह कार्ययोजना लागू होगी. विस्तृत कार्य योजना अगले वर्ष मई में लागू होगी.

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, प्रदेश के ऐसे शहरों की मॉनिटरिंग की जा रही है जहां 100 से अधिक एक्यूआई है. इन शहरों का डाटा संग्रह किया जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसकी लगातार निगरानी कर रहा है. पर्यावरण संबंधी कानून को लागू करने के लिए एक वर्ष का डाटा जरूरी है.

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो अशोक घोष ने बताया कि 25 नवंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न शहरों में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए संबंधित जिलाधिकारी को कारवाई करने का निर्देश दिया गया है.

तैयार कार्ययोजना के मुताबिक, 300 से 400 एक्यूआई वाले शहरों में ट्रक प्रवेश पर रोक, पार्किंग शुल्क बढ़ाना, डीजल सेट पर रोक तक शामिल है. इसके अलावा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कारवाई करने की योजना है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पिक आवर और ऑफ आवर में प्रेशर रेगुलेट करने की भी योजना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top