All for Joomla All for Webmasters
खेल

ICC ODI Rankings: श्रेयस, संजू और शुभमन को हुआ फायदा, जानें कौन से नंबर पर पहुंचे

ICC ODI Rankings: केन विलियमसन शीर्ष 10 में लौट आए, जबकि भारत के बल्लेबाज संजू सैमसन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन के बाद काफी सुधार किया है.

दुबई. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा बुधवार (30 नवंबर) को ताजा जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में मिला. सीरीज में अर्धशतक जड़ने से अय्यर छह पायदान और गिल तीन पायदान की छलांग से क्रमश: 27वें और 34वें स्थान पर पहुंच गए. हालांकि भारतीय टीम को दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के कारण सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी.

संजू सैमसन को वनडे सीरीज में केवल एक अवसर मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने जो 36 रन बनाए. उससे उन्हें10 स्थान की छलांग लगाकर 82वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.

शिखर धवन को शुरुआती वनडे में अर्धशतक जड़ने के बावजूद हालांकि दो पायदान का नुकसान हुआ. विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया था, दोनों एक पायदान खिसककर क्रमश: आठवें और नौंवे स्थान पर पहुंच गए. न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और केन विलियमसन ने भी रैंकिंग में सुधार किया.

टॉम लाथम ने पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा था, जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ऑकलैंड में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी. लाथम ने 104 गेंद में नाबाद 145 रन बनाये थे जिससे वह 10 पायदान की छलांग से 18वें नंबर पर पहुंच गये.

कप्तान विलियमसन ने पहले वनडे में नाबाद 94 रन की पारी की बदौलत एक पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में प्रवेश किया. गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन तीन पायदान के लाभ से 32वें नंबर पर पहुंचे जबकि मैट हैनरी अपनी किफायती गेंदबाजी की बदौलत चार पायदान के फायदे से पांचवें नंबर पर पहुंचे.

आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग (30 नवंबर तक)

1.बाबर आजमपाकिस्तान890
2.इमाम-उल-हकपाकिस्तान779
3.रासी वैन डेर डूसेनदक्षिण अफ्रीका766
4.क्विंटन डिकॉकदक्षिण अफ्रीका759
5.डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया747
6.स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया719
7.जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड710
8.विराट कोहलीभारत707
9.रोहित शर्माभारत704
10.केन विलियमसनन्यूजीलैंड701

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top