All for Joomla All for Webmasters
खेल

कभी कोयले की खुदाई करता था, अब अरबों का है मालिक, गुदड़ी के लाल की कहानी झकझोर देगी

फुटबॉल की दुनिया में एंजेल डि मारिया (Angel Di Maria) का नाम नया नहीं है। यूरोप के लगभग सभी प्रमुख क्लब से खेल चुके डि मारिया फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना का हिस्सा हैं। विंगर के रोल में खेलने वाले 34 साल के डि मारिया ने 2005 में सीनियर करियर में डेब्यू किया था। 2008 में अर्जेंटीना के लिए पहला मैच खेलने का मौका मिला। वह अभी तक 126 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं 6 क्लब के लिए 693 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। 2022 में उनकी कमाई 221 करोड़ रुपये रही।

आसान नहीं रहा है सफर

एंजेल डि मारिया के लिए फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में शामिल होने तक का सफर मुश्किलों भरा रहा है। अर्जेंटीना के रोसारियो में 14 फरवरी 1988 को डि मारिया का जन्म हुआ था। वह शुरुआत से ही फुटबॉलर बनना चाहते थे। उनके पिता भी फुटबॉलर थे लेकिन घुटने की गंभीर चोट के कारण करियर आगे नहीं बढ़ पाया। जिसकी वजह से उनके पिता को बहुत कम वेतन पर कोयला खनिक के रूप में काम करना पड़ा। उनकी मां के पास भी नौकरी नहीं थी। उनके पिता 16 साल तक कोयला खनिक के रूप में काम किया लेकिन उनका वेतन परिवार को सपोर्ट करने के लिए काफी नहीं था।

परिवार पर संकट आने के बाद एंजेल डि मारिया ने भी पिता के साथ काम करके उनकी मदद करने का फैसला किया। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने फुटबॉल की ट्रेनिंग जारी रखी। अपने बेटे के बारे में उनका डियाना हर्नांडेज ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘डि मारिया कोयला का काम करने वाले अपने पिता की मदद के लिए जाता था। मेरे पति उन्हें फावड़े से झोला भरने को कहते थे। वह जब घर लौटता था तो उसके सिर से पैर तक कोयला लगा होता था।’

4 साल की उम्र से क्लब जा रहे

4 साल की उम्र में डि मारिया फुटबॉल सीखने क्लब जा रहे हैं। 2005 में लोकल क्लब रोसारियो सेंट्रल के लिए उन्हें डेब्यू का मौका मिला। 2005/06 सीजन में वह 25 मैच में क्लब ने मौका दिया। यहां अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें 2007 अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए अर्जेंटीना की टीम में चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में तीन गोल किए और अर्जेंटीना ने खिताब अपने नाम किया। 2007 में ही यूरोपियन फुटबॉल में डि मारिया की एंट्री हुई। पुर्तगाल के क्लब बेनफिका ने उन्हें अपने साथ जोड़ा।

2010 में सबसे सफल फुटबॉल क्लब में शामिल स्पेन के रियल मैड्रिड ने डि मारिया के साथ करार किया। उनकी ट्रांसफर फीस 25 मिलियन यूरो थी। उन्होंने क्लब के लिए 194 मैच खेले। इस दौरान ला लिगा और चैंपियंस लीग का भी खिताब जीता। इस दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके साथी खिलाड़ी थे। इसके बाद डि मारिया मैनचेस्टर यूनाइटेड और पीएसजी का भी हिस्सा रहे। अभी वह इटैलियन क्लब युवेंट्स के लिए खेलते हैं।

मेसी को दिलाई पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी

अर्जेंटीना ने 2021 कोपा अमेरिका का खिताब जीता था। यह लियोनेल मेसी की पहली इंटरनेशनल ट्रॉफी थी। फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया था। टीम के लिए यह गोल एंजेल डि मारिया ने ही किया था। 2008 ओलिंपिक में अर्जेंटीना ने गोल्ड मेडल जीता था। उसके फाइनल मुकाबले का एकमात्र गोल भी डि मारिया ने भी किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top