Today Gold Silver Price-अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भावों में आज जोरदार उछाल आया है. भारतीय बाजार में पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद सोने का रेट आज टूटा है, लेकिन चांदी का भाव करीब दो फीसदी उछल गया है.
नई दिल्ली. अंतराष्ट्रीय बाजार में आज, गुरुवार 1 दिसंबर को सोने और चांदी के रेट खूब तेजी लिए हैं. वहीं, भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी के भाव में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.03 फीसदी टूट गया है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) में 1.85 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 18 रुपये गिरकर 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव आज कल के बंद भाव से 1,150 रुपये बढ़कर 63,390 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जबरदस्त उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव आज सरपट दौड़े हैं. सोने का हाजिर भाव आज 1.51 फीसदी चढ़कर 1,775.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी आज 5.14 फीसदी उछलकर 22.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
ये भी पढ़ें– Digital Rupee, UPI और Paytm में क्या है अंतर? इस्तेमाल में कैसे हैं एक दूसरे से अलग- यहां जानिए सबकुछ
नवंबर में आई 5 फीसदी तेजी
भारत में पिछले महीने नवंबर में सोने की कीमतें लगभग 5% यानी 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई. लेकिन, सोना अभी भी अपने रिकॉर्ड लेवल से 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है. अगस्त 2020 में सोने के दाम 56,200 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस सिक्योरिटीज के देवेया गगलानी का कहना है कि मौजूदा आर्थिक परिदृश्य और भू-राजनीतिक तनाव से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिल सकता है. टेक्निकल फ्रंट पर 52500-52400 रुपये सोने के लिए अच्छा सपोर्ट जोन है. इस सप्ताह कीमतें 52,500 रुपये और 53,200 रुपये के बीच कारोबार कर सकती हैं.