All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Noida Free Parking: नोएडा में 58 स्थानों पर फ्री हुई सरफेस पार्किंग, जानें क्या होंगे फायदे और नुकसान

सरफेस पार्किंग वाले ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गए हैं और अब वाहनों के लिए न कोई पर्ची काटेगा और ना ही सरफेस पार्किंग में पार्क की गई वाहनों की कोई जिम्मेदारी लेगा.

Noida Free Parking: दिल्ली एनसीआर में दफ्तरों व काम के लिए निजी वाहनों से जाने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता था. साथ ही कई बार पार्किंग में भारी शु्ल्क भी लोगों के लिए समस्या खड़ी करती थी. लेकिन आज से नोएडा में सरफेस पार्किंग को फ्री कर दिया गया है. यानी सरफेस पार्किंग वाले ठेकेदारों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गए हैं और अब वाहनों के लिए न कोई पर्ची काटेगा और ना ही सरफेस पार्किंग में पार्क की गई वाहनों की कोई जिम्मेदारी लेगा.

कब तक रहेगी फ्री पार्किंग

जानकारी के मुताबिक जब तक नई एजेंसी का चयन नहीं होता, तब तक नोएडा में 58 स्थानों पर फ्री पार्किंग की जा सकेगी. अगर पुरानी एजेंसी के लोग पर्ची काटते पाए गए तो उनके खिलाफ प्राधिकरण एफआईआर दर्ज कराएगा.

गौरतलब है कि नोएडा में वाहनों के लिए तीन तरह की पार्किंग व्यवस्था है. पहली मल्टीलेवल, दूसरी अंडरग्राउंड और तीसरी सरफेस पार्किंग. सरफेस पार्किंग के तहत सड़क के किनारे मार्केट प्लेस में पार्किंग के लिए जगह निश्चित की गई है.नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक क्लस्टर 1, 3 और 5 के 58 सरफेस पार्किंग का ठेका 30 नवंबर को खत्म हो चुका है. अब इसके लिए नया टेंडर निकाला जाएगा. टेंडर निकलने के बाद एजेंसी आवेदन करेंगी और फिर एजेंसी का चयन होगा.

इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 से 2 माह का समय लगेगा. इस दौरान सरफेस पार्किंग का शुल्क नहीं वसूला जाएगा. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पहले पुरानी व्यवस्था में प्रक्रिया यह होती थी कि पार्किंग का ठेका खत्म होने के बाद भी जब तक नई एजेंसी का चयन नहीं हो जाता था. तब तक पुरानी एजेंसी ही पार्किंग का शुल्क वसूलती थी. लेकिन रेट को लेकर मिलने वाली शिकायतों को देखते हुए यह व्यवस्था बंद कर दी गई है.

पार्किंग की जवाबदेही नहीं

बता दें कि सरफेस पार्किंग के ठेकेदारों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाने के बाद अब समस्या यह है कि पार्किंग के लिए भारी संख्या में वाहनों को वहां पार्क किया जाएगा. लेकिन अगर अब घर से आप वाहन लेकर निकलते हैं और यह सोचते हैं तो यह जरूरी जान लें कि सरफेस पार्किंग में आपको स्पेस मिलेगा या नहीं क्योंकि यह अब फ्री हो गया है साथ ही वाहन को चोरी होने या फिर किसी तरह के नुकसान पर जवाबदेही केवल आपकी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top