All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

क्रूड की कीमतों तेजी जारी, सोने-चांदी में निखार बरकरार, जानिए इन कमोडिटीज में बढ़त की क्या हैं वजह

crude_oil

Commodity Market- कच्चे तेल में लगातार तेजी बरकरार है। लगातार तीसरे दिन ब्रेंट 87डॉलर के पार निकला है। 1 दिसंबर को ब्रेंट $89.37 तक पहुंचा था। जबकि कल WTI $83.33 तक पहुंचा था। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 6600 के ऊपर कायम है। क्रूड में आई उछाल की वजहों पर नजर डालें तो 2 प्रमुख चीनी शहरों गुआंगजौ और चोंगकिंग में कोरोना

ये भी पढ़ें–आधार से ई-केवाईसी कराना अब और भी आसान, जानें यूआईडीएआई ने क्‍या सुविधा दी?

प्रतिबंध कम हुए है। कोरोना प्रतिबंध घटने से क्रूड की मांग में तेजी की उम्मीद है। वहीं अमेरिका की इन्वेंटरी गिरने से भी क्रूड प्राइस के भाव चढ़े है। अमेरिकी इन्वेंटरी 1.3 करोड़ बैरल घटी है । जून 2019 के बाद US इन्वेंटरी सबसे ज्यादा घटी है। इस बीच 4 दिसंबर को OPEC+ देश बैठक करेंगे । मरूसी तेल पर G7 देशों की सख्ती बरकरार है। ब्रेंट की चाल पर नजर डालें

ये भी पढ़ें–Bank News: इन 3 बैंकों में खाता रखने वाले करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव!

तो 1 हफ्ते में इसमें 4 फीसदी की बढ़त आई है जबकि 1 महीने में यह 6 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । इस बीच WTI की चाल की नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 6 फीसदी की बढ़त आई है जबकि 1

ये भी पढ़ें– आज मिलेगा निवेश मौका! सरकार पेश करेगी भारत बांड ETF की चौथी किस्त, जानिए डिटेल

महीने में यह 7 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । MCX क्रूड की चाल नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 5 फीसदी की बढ़त आई है जबकि 1 महीने में यह 6 फीसदी टूटा है। वहीं 1 साल में इसमें 31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है । Commodity market- US बॉन्ड यील्ड में नरमी से बढ़ी सोने-चांदी की चमक, मेटल्स का बेस बढ़ा सोने-चांदी में चमक बरकरार इस बीच सोने-चांदी की चमक बरकरार है। इंटरनेशनल मार्केट में सोने, चांदी में तेजी आई है।

ये भी पढ़ें–Aadhar Card: ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले को आधार कार्ड अपडेट करना पड़ा महंगा, GST अधिकारियों ने घर पर मारा छापा

सोना 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा जबकि चांदी 6 महीने की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमेक्स पर सोना करीब 3 फीसदी चढ़ा है। इंटरनेशनल मार्केट में आज सोना आज $1818.65 का स्तर छुता नजर आया। 1 महीने में सोने के भाव करीब 200 डॉलर तक चढ़े है। वायदा और स्पॉट के भाव में 15-20 डॉलर का फर्क है। MCX पर सोना 53500 के करीब कारोबार

ये भी पढ़ें–Gold Price Today: सोने-चांदी में जबरदस्‍त तेजी, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा रेट; चेक करें आज का प्राइस

कर रहा है। जबकि चांदी 65,400 के करीब नजर आ रहा है। सोने-चांदी में तेजी के कारण डॉलर में लगातार कमजोरी से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई है। बता दें कि डॉलर 4 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंचा है । डॉलर इंडेक्स 105 के नीचे फिसला है। अमेरिकी फेड के रुख में नरमी की उम्मीद से भी सोने -चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। फेड का दिसंबर में

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड दूसरे दिन भी महंगा, कई शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें आज का ताजा रेट

0.50% दरें बढ़ाने की उम्मीद है जबकि दिसंबर में दरें 0.75% बढ़ने की उम्मीद बेहद कम है। 13-14 दिसंबर को अमेरिकी फेड की बैठक तय की गई है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top